scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

फ्री में देखना है IPL? Jio के ये नए ऑफर्स दोगुना कर देंगे क्रिकेट का मजा

Jio Cricket Plans
  • 1/6

Reliance Jio ने चार नए प्रीपेड प्लान्स की घोषणा की है. इन प्लान्स में यूजर्स को 1 साल तक Disney+ Hotstar VIP प्लान्स का फ्री एक्सेस दिया जाएगा. साथ ही इन प्रीपेड प्लान्स में ग्राहकों को टॉक टाइम और मोबाइल डेटा भी मिलेगा. साथ ही तीन प्लान्स में ग्राहकों को एडिशनल डेटा भी ऑफर किया जाएगा.

Jio Cricket Plans
  • 2/6

कंपनी के मुताबिक, इन प्लान्स को अपकमिंग IPL 2021 सीजन को ध्यान में रखकर उतारा गया है. इसकी शुरुआत कल यानी 9 अप्रैल से होने जा रही है. साथ ही कंपनी ने कुछ इनिशिएटिव्स की भी घोषणा की है. इन सबके अलावा JioCricket को अब सभी JioPhone यूजर्स के लिए लाइव कर दिया गया है. इससे यूजर्स लाइव स्कोर देख पाएंगे.

Jio Cricket Plans
  • 3/6

कंपनी की वेबसाइट पर इन नए प्लान्स को Jio Cricket Plans वाली कैटेगरी में लिस्ट किया गया है. ये प्लान्स 401 रुपये, 598 रुपये, 777 रुपये और 2,599 रुपये वाले हैं. कंपनी ने ये भी घोषणा की है कि सभी जियो पोस्टपेड प्लस में भी IPL का एक्सेस मिलेगा.

Advertisement
Jio Cricket Plans
  • 4/6

सबसे पहले 401 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स, रोज 3GB डेटा, एडिशनल 6GB डेटा, रोज 100SMS, 1 साल के लिए 399 रुपये की वैल्यू वाले Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन और JioTV और JioCinema जैसे फ्री ऐप्स का ऐक्सेस भी मिलेगा.

Jio Cricket Plans
  • 5/6

इसी तरह 598 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडिटी, रोज 2GB डेटा और रोज 100SMS मिलेंगे. इसके बाद 777 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल्स, रोज 1.5GB डेटा, 5GB एडिशनल डेटा और 100SMS मिलेंगे.

Jio Cricket Plans
  • 6/6

अंत में 2,599 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 365 दिन यानी 1 साल की वैलिडिटी मिलेगा. इस दौरान ग्राहकों को रोज 2GB, 10GB एडिशनल डेटा, रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉल्स मिलेंगे. इन तीनों प्लान्स में बाकी फायदे 401 रुपये वाले प्लान्स की ही तरह मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement