scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Jio: सालभर की वैलिडिटी के साथ आने वाला कौन सा प्रीपेड प्लान है बेहतर

Jio
  • 1/6

हाल ही में Jio ने 5 नए प्रीपेड प्लान्स की घोषणा की थी. इन प्लान्स के साथ कोई डेली डेटा लिमिट नहीं दी गई है. Jio ने इसमें सालभर का प्रीपेड प्लान भी अनाउंस किया था. इसकी कीमत 2,397 रुपये रखी गई है. पहले से ही इसका एक प्रीपेड प्लान 2,399 रुपये का है जो सालभर की वैलिडिटी के साथ आता है. आइए जानते हैं कौन सा प्रीपेड प्लान बेहतर है.

Jio
  • 2/6

Jio का 2397 रुपये वाला प्रीपेड प्लान


इस प्लान में 365GB डेटा 365 दिन के लिए दिया जाता है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉल्स और Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. इस प्लान के साथ डेली लिमिट नहीं है. इस वजह से ये प्लान उनके लिए काफी बेहतर है जो बिना किसी डेली लिमिट के डेटा को यूज करना चाहते हैं. 
 

 Jio vs Airtel
  • 3/6

Jio का 2399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान


इस प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिन ही है. इस प्लान के साथ यूजर्स को 2GB डेली डेटा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS रोज के साथ दिया जाता है. 

 

Advertisement
Jio
  • 4/6

दोनों प्लान्स को देखा जाए तो 2,399 रुपये वाले प्लान में 2GB डेली डेटा दिया जाता है. इसके लिए बस आपको दो रुपये ज्यादा देने होते हैं. अगर आपको डेली 2GB डेटा से अधिक की जरूरत है तो आप डेटा वाले वाउचर ले सकते हैं. 
 

Mobile Tower
  • 5/6

Jio का 2,599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 


Jio एक और सालभर के सब्सक्रिप्शन के साथ प्लान ऑफर करता है. इस प्लान के साथ डेली 2GB डेटा दिया जाता है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉल और रोज 100 SMS भी मिलते हैं. इस प्लान को जो खास बनाता है इसके साथ आने वाला Disney+ Hotstar का एक साल का VIP सब्सक्रिप्शन. 
 

Jio
  • 6/6

अगर आप Disney+ Hotstar के साथ एक साल का VIP सब्सक्रिप्शन Airtel के सालभर वाले प्लान में खोज रहे हैं तो आपको Airtel का 2,698 रुपये का प्रीपेड प्लान लेना होगा. 

Advertisement
Advertisement