Airtel और Jio ऐसे प्लान्स ऑफर करता है. जो बिना किसी डेली डेटा लिमिट के साथ आते हैं. Vi भी बिना डेली डेटा लिमिट वाले प्लान्स को ऑफर करता है. ऐसे अगर आप नेट का यूज बिना किसी रोक-टोक के करना चाहते हैं तो आप इन प्लान्स की ओर जा सकते हैं. यहां पर आपको Airtel और Jio के बिना डेली डेटा लिमिट वाले प्लान्स के बारे में बता रहे हैं.
Jio
Jio का नो डेली डेटा लिमिट प्लान 127 रुपये से शुरू होता है. ये पैक 12GB हाई-स्पीड 4G डेटा के साथ बिना किसी लिमिट के साथ आता है. इस प्लान में डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS भी दिए जाते हैं. इस प्लान के साथ Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है.
इस प्लान की वैलिडिटी 15 दिन की है. 127 रुपये के प्लान के अलावा आपको 247 रुपये का Jio का प्रीपेड प्लान मिलता है जो बिना किसी डेली डेटा लिमिट के आता है. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की होती है. इसमें 25GB हाई-स्पीड 4G डेटा दिया जाता है.
Jio के 447 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 60 दिन की होती है. इसमें यूजर्स को 50GB हाई-स्पीड 4G दिया जाता है. इससे यूजर्स अपनी आवश्यकता के के अनुसार डेटा का उपयोग कर सकते हैं और अगले दिन के लिए बचा भी सकते हैं. बाकी बेनिफिट्स ऊपर के प्लान जैसे ही हैं.
Jio के 597 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की होती है. इसमें 75GB हाई-स्पीड डेटा बिना किसी डेली डेटा लिमिट के दिया जाता है. Jio का 2,397 रुपये वाला प्रीपेड प्लान आखिरी प्लान है जो बिना किसी डेली डेटा लिमिट के साथ आता है. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की होती है. ये प्लान 365 दिन की होती है. ये प्लान 365GB हाई-स्पीड डेटा के साथ आता है.
Airtel
Airtel के 456 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को बिना डेली लिमिट 50GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, 60 दिन की वैलिडिटी और रोज 100SMS ग्राहकों को मिलेंगे. यूजर्स को 50GB डेटा की लिमिट के बाद 50p/MB की दर से चार्ज किया जाएगा.
साथ ही एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल, Airtel Xstream प्रीमियम का एक्सेस, फ्री HelloTune का एक्सेस, 3 महीने के लिए Apollo 24|7 Circle, फ्री विंक म्यूजिक, 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा.