ऑनलाइन शॉपिंग में कई बार ठगी के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसा ही एक नया मामला यूनाइटेड किंगडम में देखने को मिला है. जहां एक महिला ने Apple iPhone 13 Pro Max खरीदा, लेकिन उसे बदले में 1 डॉलर की कीमत वाला हैंड सैनिटाइजर मिला. इससे पहले भी ऑनलाइन फ्रॉड के ऐसे कई मामले आ चुके हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Khaoula Lafhaily नाम की एक महिला ने iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन खरीदा. महिला ने यह फोन Sky Mobile कैरियर से 1,500 पाउंड (लगभग 1,51,000 रुपये) की कीमत पर 3 साल के कॉन्ट्रैक पर खरीदा था. महिला ने इसका ट्रांजेक्शन भी पूरा कर लिया, लेकिन जब उसके हाथ पैकेज आया तो उसके होश उड़ गए.
दो दिनों बाद डिलीवर हुए पैकेज में महिला को हैंड सैनिटाइजर मिला. रिपोर्ट्स की मानें तो शिकायत के बाद भी महिला को अभी तक अपना iPhone नहीं मिला है. Khaoula Lafhaily ने 24 जनवरी को iPhone 13 Pro Max खरीदा था और उन्होंने सिंगल डे डिलीवरी के लिए पेमेंट भी की थी.
हालांकि, कंपनी ने ना तो एक दिन में डिवाइस डिलीवर किया, ना ही पैकेज में iPhone 13 Pro Max मिला. Sky Mobile ने बताया है कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने इस मामले में खबर लिखते वक्त तक संपर्क नहीं किया था. इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.
बता दें कि Apple iPhone 13 Pro Max में 6.7-inch की Super Retina XDR स्क्रीन मिलती है, जो Pro Motion के साथ आती है. फोन की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने Ceramic Shield का इस्तेमाल किया है. हैंडसेट A15 Bionic चिपसेट पर काम करता है.