scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

LG के डुअल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा है 40,000 रुपये का डिस्काउंट

LG Wing
  • 1/6

LG अपने फोन बिजनेस बंद करने की बात कह चुका है. इस वजह ये अपने स्मार्टफोन्स के दाम कम कर रहा है. अब जो खबर आई है उसके अनुसार LG Wing को कंपनी काफी कम कीमत पर उपलब्ध करवा रही है. इस फोन पर 40,000 रुपये का जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

LG Wing
  • 2/6

इससे पहले कंपनी फ्लिपकार्ट पर सेल में LG Wing को कम कीमत पर बेच रही थी. अब इसे ओपन सेल में भी कम कीमत पर ही बेचा जाएगा. कंपनी ने डुअल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन LG Wing को 69,990 रुपये में लॉन्च किया था. अब इसे 29,999 में बेचा जा रहा है. 

LG Wing
  • 3/6

LG ने कहा है कि वो इस फोन को 3 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन के साथ ऑफ्टर सेल सर्विस का सपोर्ट भी दिया जाएगा.  

Advertisement
LG Wing
  • 4/6

LG Wing के स्पेसिफिकेशन्स


LG Wing की सबसे खास बात इसका डुअल डिस्प्ले है. ये डिस्प्ले इसे देखने में बाकी फोन से काफी अलग बनाता है. दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर दिया गया है. LG Wing में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. 
 

LG Wing
  • 5/6

LG Wig के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.8 इंच की HD+ pOLED डिस्प्ले दी गई है. फोन की दूसरी डिस्प्ले 3.9 इंच की है जिसे 90 डिग्री पर यूज किया जा सकता है. मल्टी टास्किंग के लिए दूसरी डिस्प्ले को यूज कर सकते हैं.  

LG Wing
  • 6/6

LG Wing में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का लेंस है. इस फोन की बैटरी 4,000mAh की है और इसके साथ 10W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement