Mi एनिवर्सरी सेल आज से शुरू हो गई है. ये सेल Xiaomi India की वेबसाइट पर चल रही है. इसमें कंपनी के कई प्रोडक्ट्स पर काफी अच्छे ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इस सेल में Xiaomi के स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, वियरेबल्स पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.
Mi एनिवर्सरी सेल 2021 कंपनी की वेबसाइट पर लाइव हो चुका है. इसमें कई Xiaomi के स्मार्टफोन्स जैसे Redmi 9A, Mi 10T Pro, Mi 10T पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इसके अलावा इसके दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे Mi True Wireless Earphones 2, Redmi Smart Band, Mi Router 4C पर भी कंपनी डिस्काउंट दे रही है.
इस सेल में Mi TV 4A टीवी के कई साइज वेरिएंट्स पर कंपनी छूट दे रही है. ये सेल 16 जुलाई तक चलेगी. इसमें कई पीरियोडिक ऑफर्स भी दिए जाएंगे. ये रोज दिन के स्पेसिफिक टाइम पर लाइव होंगे. इसी में एक ऑफर है pick n choose. ये रोज रात 8 बजे से 12 बजे रात तक चलेगा. इसमें लिस्ट किए गए प्रोडक्ट्स पर कई तरह के डिस्काउंट दिए जाएंगे.
इसी तरह एक हॉट डील सेक्शन भी है. इसमें नए प्रोडक्ट्स को रोज सुबह 10 बजे डिस्काउंटेड प्राइस के साथ अपडेट किया जाएगा. मंडे की बात करें तो Xiaomi ने Mi Notebook 14 Horizon i5, Mi True Wireless Earphones 2C, Redmi Note 9 के साथ-साथ 30000mAh Mi Boost Pro Power Bank को डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है.
कंपनी Mi Notebook 14 Horizon और Mi Notebook 14 लैपटॉप्स को भी उपलब्ध करवाई है. इसे 9,777 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध करवाया गया है. एक और ऑफर X99 स्टोर के साथ दिया जा रहा है. ये हर रोज शाम 4 बजे लाइव होता है. इस ऑफर में सेलेक्टेड प्रोडक्ट्स 99 रुपये, 299 रुपये, 499 रुपये और 999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.