scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Xiaomi की 7वीं सालगिरह, 12 जुलाई से शुरू होगी Mi एनिवर्सरी सेल, मिलेंगे ढेरों ऑफर्स

Mi Anniversary Sale
  • 1/6

स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi भारत में Mi एनिवर्सरी सेल का आयोजन करने जा रही है. इसकी शुरुआत 12 जुलाई से होगी और ये सेल 16 जुलाई तक जारी रहेगी. दरअसल कंपनी इस सेल का आयोजन कंपनी अपनी 7वीं सालगिरह के मौके पर करने जा रही है.

Mi Anniversary Sale
  • 2/6

इस सेल की घोषणा कंपनी ने ट्विटर पर एक पोस्ट जारी कर की है. मी इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा गया है 'मी फैन्स हम इस बार 7 साल के होने जा रहे हैं और हम इस खास मौके को स्टाइल से सेलिब्रेट करने को तैयार हैं.'

Mi Anniversary Sale
  • 3/6

कंपनी ने ट्वीट में आगे लिखा है कि एक्साइटिंग ऑफर्स का फायदा उठाने और एक्स्ट्राऑर्डिनरी प्राइज जीतने के लिए 12 जुलाई से शुरू होने वाली Mi एनिवर्सरी सेल के लिए तैयार हो जाइए.

Advertisement
Mi Anniversary Sale
  • 4/6

इस अपकमिंग सेल के लिए कंपनी ने SBI के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत ग्राहकों को डिस्काउंट दिया जाएगा. सेल के दौरान SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 11,000 रुपये तक 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा.

 

Mi Anniversary Sale
  • 5/6

सेल में ग्राहकों को शाओमी डिवाइसेज को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा. ग्राहक सेल में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्ट TVs, स्मार्ट वियरेबल और कई डिवाइसेज पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. फिलहाल शाओमी की ओर से सेल में मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी नहीं दी गई है.

Mi Anniversary Sale
  • 6/6

इसके साथ ही आपको बता दें कंपनी ने घोषणा की है कि वो भारत में 65W फास्ट चार्जर पेश करेगी. टीजर पेज से समझ आ रहा है कि चार्जर कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आ सकता है. कंपनी ने कहा है कि इसमें क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 का सपोर्ट होगा. साथ ही इसमें USB टाइप सी केबल मिलेगा.

Advertisement
Advertisement