Microsoft टेक सेक्टर की सबसे बड़ी डील करने वाली है. कंपनी 68.7 अरब डॉलर में Call Of Duty और Spider-Man जैसे गेम बनाने वाली कंपनी Activision Blizzard का अधिग्रहण करने वाली है.
यह टेक सेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी डील होगी, जिसके बाद Microsoft रेवेन्यू के मामले में तीसरी बड़ी गेमिंग कंपनी बन जाएगी. हालांकि, इस डील को फाइनल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट को अभी भी Activision के शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटर्स का अपरूवल चाहिए होगा.
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने अपने बयान में कहा, 'आज के समय में गेमिंग सभी प्लेटफॉर्म्स पर सबसे डायनैमिक और एक्साइटिंग एंटरटेनमेंट कैरेगरी है और मेटावर्स प्लेटफॉर्म्स के डेवलपमेंट में इसकी प्रमुख भूमिका होगी.' हाल के सालों में माइक्रोसॉफ्ट ने गेमिंग इंडस्ट्री में काफी निवेश किया है.
बता दें कि Activision के पास Call Of Duty, Spider-Man और OverWatch जैसे गेम्स हैं, जो माइक्रोसॉफ्ट Xbox गेमिंग प्लेटफॉर्म को Sony Playstation से टक्कर लेने में मदद करेंगे.
यह पहला मौका नहीं जब माइक्रोसॉफ्ट ने किसी कंपनी का अधिग्रहण किया है. इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने साल 2008 में Yahoo का अधिग्रहण करने की कोशिश की थी. कंपनी ने उस वक्त Yahoo को 50 अरब डॉलर में खरीदना चाहा था, लेकिन यह डील हो नहीं सकी.
अमेरिकी बाजार में कई बड़ी टेक डील हो चुकी है, जिसमें साल 2016 में हुई Dell और EMC की डील भी शामिल हैं. Dell ने EMC का अधिग्रहण 67 अरब डॉलर में किया था.