अगर आप 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Flipkart पर अभी एक अच्छी डील मिल रही है. 108 मेगापिक्सल के साथ नया लॉन्च हुआ Motorola Moto G60 फ्लिपकार्ट पर 16,999 रुपये में मिल रहा है.
इस स्मार्टफोन को भारत में 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. फ्लिपकार्ट Moto G60 के अलावा Moto G40 Fusion सहित Motorola के दूसरे स्मार्टफोन्स पर भी जबरदस्त छूट दे रहा है. Motorola ने Moto G40 Fusion और Moto G60 लगभग एक जैसे ही डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया था. दोनों के बीच कैमरे का बड़ा अंतर है.
G40 जहां 64-मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है वहीं, G60 में 108-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Moto G60 की कीमत 17,999 रुपये है लेकिन आप इसे फ्लिपकार्ट पर 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 1,000 रुपये का डिस्काउंट लेने के लिए आपको HDFC बैंक Credit/Debit Card EMI ट्रांजेक्शन करना होगा.
Moto G40 Fusion 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है लेकिन आप इसे HDFC बैंक Credit/Debit Card से 1,000 रुपये कम में खरीद सकते हैं.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Moto G60 और Moto G40 Fusion में HDR10 सपोर्ट दिया गया है. इसमें 6.80-इंच Max Vision FHD+ 120Hz डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.