सस्ते में नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो OnePlus 10R पर अच्छा ऑफर मिल रहा है. 40 हजार रुपये के बजट में लॉन्च हुए इस फोन का आप इन दिनों 30 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. आप इस फोन को सस्ते में Amazon से खरीद सकते हैं.
OnePlus 10R को ब्रांड ने पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया था. उस वक्त ये फोन 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था, जो इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की थी.
हालांकि, अब आप इस फोन को 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन इस कीमत पर Amazon पर लिस्ट है, लेकिन इस पर कूपन डिस्काउंट और दूसरे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं.
OnePlus 10R पर 4000 रुपये का डिस्काउंट कूपन पर मिल रहा है. इसके अलावा कंज्यूमर्स को बैंक कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.
स्मार्टफोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 34,999 रुपये में एमेजॉन पर उपलब्ध है. कूपन डिस्काउंट के बाद ये फोन 30,999 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा फोन पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट HDFC कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है.
इस तरह से ये फोन 29,499 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा. इस पर एक्सचेंज ऑफर भी है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. इसका टॉप एंड वेरिएंट 38,999 रुपये में लिस्ट है, जो कूपन डिस्काउंट के बाद 34,499 रुपये में मिलेगा. सभी ऑफर के बाद आप इसे 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं.