OnePlus ने वैलेंटाइन्स डे के मौके पर Red Rush Days सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल में आपको कई डिवाइसेस पर आकर्षक डिस्काउंट मिलेगा. 11 फरवरी से शुरू हुई ये सेल 16 फरवरी तक चलेगी, जिसमें आप तमाम OnePlus प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. सेल में कंपनी कई एक्सक्लूसिव ऑफर दे रही है.
आप बैंक ऑफर, EMI और दूसरे बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं. ये ऑफर कंपनी के स्मार्टफोन, IoT डिवाइस और वियरेबल्स पर मिल रहा है. OnePlus 13 की कीमत 69,999 रुपये है, जिस पर 5000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा आपको 7000 रुपये का एक्सचेंज बोनस नहीं मिल रहा है.
OnePlus 13R को कंपनी 42,999 रुपये में लॉन्च किया था. इस पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट, 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI और 7 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. ऐसा ही ऑफर OnePlus 12 सीरीज पर भी है. OnePlus 12 की कीमत 64,999 रुपये और OnePlus 12R की कीमत 39,999 रुपये है.
इन दोनों ही स्मार्टफोन्स पर 3000 रुपये का सेल एक्सक्लूसिव डिस्काउंट, 4000 रुपये का बैंक ऑफर और 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प मिलेगा. वहीं OnePlus Nord 4 पर 1000 रुपये का सेल एक्सक्लूसिव डिस्काउंट, 4000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI मिलेगा. इसकी कीमत 29,999 रुपये है.
OnePlus Nord CE 4 Lite की कीमत 19,999 रुपये है. इस पर 2000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और तीन महीने का नो-कॉस्ट EMI मिलेगा. OnePlus Nord CE 4 की कीमत 24,999 रुपये है. इस सेल में फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट, 2000 रुपये का बैंक ऑफर और नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा.
OnePlus Pad 2 पर आपको 2000 रुपये का सेल डिस्काउंट, 3000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट, 9 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा. ये टैबलेट 39,999 रुपये की कीमत में आता है. वहीं OnePlus Pad Go की कीमत 19,999 रुपये है. इस पर 3000 रुपये का सेल और 2000 रुपये का इंस्टैंट बैक डिस्काउंट मिलेगा.