OnePlus 8T की कीमत भारत में घटा दी गई है. ऐसे में ये फोन अब OnePlus 9R से सस्ता हो गया है. इस स्मार्टफोन को 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत में भारत में लॉन्च किया गया था. हालांकि, अब इसकी कीमत 4,000 रुपये तक घटा दी गई है.
OnePlus 8T को पिछले साल अक्टूबर में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था. वहीं, OnePlus 9R को OnePlus 9 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया था और ये स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आता है. ये प्रोसेसर 8T के स्नैपड्रैगन 865 से बेहतर है, हालांकि, अब तक ये OnePlus 8T से सस्ते में उपलब्ध था.
OnePlus ने OnePlus 8T की कीमत भारत में 4,000 रुपये तक घटा दी है. ऐसे में इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत अब 42,999 रुपये से घटकर 38,999 रुपये हो गई है. इसी तरह 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत अब 45,999 रुपये की जगह 41,999 रुपये हो गई है.
दूसरी तरफ OnePlus 9R की बात करें तो इसका 8GB + 128GB वेरिएंट 39,999 रुपये और 12GB + 256G वेरिएंट 43,999 रुपये में मिलता है. OnePlus 8T की नई कीमत कंपनी की वेबसाइट और ऐमेजॉन पर अपडेट कर दी गई है.
OnePlus 8T के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OxygenOS 11 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 12GB LPDDR4X रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलता है.