scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

OnePlus Watch की बिक्री भारत में शुरू, 14 दिन बैटरी बैकअप का दावा

OnePlus watch sale
  • 1/7

OnePlus ने हाल ही  में पहली बार Smart Watch लॉन्च किया है. इसकी बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है. इसे कंपनी ने OnePlus 9 सीरीज के साथ ही लॉन्च किया था. 

OnePlus watch sale
  • 2/7

OnePlus Watch की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. ये इंट्रोडक्ट्री कीमत है, यानी बाद में इसे महंगा भी किया जा सकता है. इसे ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. 
 

OnePlus watch sale
  • 3/7

गौरतलब है कि अभी OnePlus Watch को Red Cable Club मेंबर्स ही खरीद सकेंगे. रेड केबल क्लब कंपनी की लॉयलटी स्कीम है जो वन प्लस के कस्टमर्स को प्रोडक्ट्स खरीदने पर मिलती है. 

Advertisement
OnePlus watch sale
  • 4/7

22 अप्रैल से OnePlus Watch को कोई भी खरीद सकेगा. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart के जरिए बेचा जाएगा. इस वॉच का Cobalt Limied Edition भी है जो कब आएगा ये साफ नहीं है. 

OnePlus watch sale
  • 5/7

OnePlus Watch के साथ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. अलग अलग कार्ड्स के हिसाब से 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. इस वॉच को कंपनी ने लंबी बैटरी बैकअप के दावे के साथ लॉन्च किया है. 

OnePlus watch sale
  • 6/7

OnePlus Watrch में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और जीपीएस का सपोर्ट दिया गया है. इसे फिलहाल एंड्रॉयड के साथ ही कनेक्ट किया जा सकता है.

OnePlus watch sale
  • 7/7

इस वॉच में 1.39 इंच की एचडी एमोलेड डिस्प्ले है जो कर्व्ड है. ये वॉच वॉटर प्रूफ है और इसे IP68 की सर्टिफिकेशन मिली है. कंपनी ने कहा है कि ये स्मार्ट वॉच 14 दिन का बैटरी बैकअप देगी. 

OnePlus Watch में 4GB की इंटर्नल स्टोरेज है जिससे आप गाने स्टोर करके डायरेक्ट सुन सकते हैं. इस वॉच में 110 वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं और कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.0 का सपोर्ट है. 

Advertisement
Advertisement