Oppo Reno 6 Pro 5G को प्रीमियम फोन के तौर पर हाल ही में लॉन्च किया गया था. इस प्राइस सेगमेंट में ये काफी बढ़िया दिखने वाला स्मार्टफोन है. अब इस फोन को और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. Oppo Reno 6 Pro 5G को मनी बैक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है.
Oppo Reno 6 Pro 5G की ओरिजिनल कीमत 39,990 रुपये है लेकिन इसे अभी 36,990 रुपये में ही बेचा जा रहा है. इसे ChargeUp कैंपेन के तहत बेचा जा रहा है. इसके अलावा Oppo F19 सीरीज के साथ भी कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है.
कस्टमर्स इस कैशबैक ऑफर का फायदा 21 अगस्त तक उठा सकते हैं. ये ऑफर Reno 6 Pro 5G, F19 Pro+, F19 Pro और F19 स्मार्टफोन्स पर है. ये ऑफर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के लिए एप्लीकेबल है. इसका मतलब आप ऐमेजॉन या फ्लिपकार्ट से इस फोन को खरीद सकते हैं.
HDFC Bank, ICICI BANK, Kotak Bank, Standard Chartered, Federal Bank, BOB Cards, Yes Bank, RBL Bank के कार्ड्स के साथ डायरेक्ट कैशबैक दिया जा रहा है. इस पर 10 परसेंट का कैशबैक 3,000 रुपये तक का है.
इसका मतलब Reno 6 Pro 5G की कीमत 39,990 रुपये है लेकिन इस पर 3,000 रुपये के डिस्काउंट को लगा दिया जाए तो इसे आप 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप Paytm से खरीदारी करते हैं तो आपको 11 परसेंट का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा.