Poco X3 Pro बजट रेंज में आने वाला दमदार प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है. इस पोको स्मार्टफोन को गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल का आयोजन 7 अक्टूबर से किया जाना है. इस सेल में ग्राहक Poco X3 Pro को डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे.
आपको बता दें Poco X3 Pro को भारत में 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. इस कीमत में कंपनी ने भारत में 6GB रैम और 128GB वेरिएंट को उतारा था. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि ये स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर के साथ आता है. ये काफी पावरफुल प्रोसेसर है.
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान ग्राहक Poco X3 Pro को 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे. इस कीमत में ग्राहकों को फोन का 6GB रैम वेरिएंट मिलेगा. उम्मीद है कि फोन के 8GB रैम वेरिएंट पर भी डिस्काउंट देखने को मिलेगा. इस ऑफर की जानकारी फ्लिपकार्ट पर दी गई है.
डिस्काउंट के साथ ग्राहकों को Poco X3 Pro पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा. साथ ही फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन डेज सेल के लिए एक्सिस बैंक और ICICI बैंक के साथ साझेदारी भी की है. ऐसे में इन कार्ड्स पर भी ग्राहकों को छूट का फायदा मिलेगा.
Poco X3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था. ये फोन गेमर्स के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz डायनैमिक रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डॉटडिस्प्ले मिलता है.
इसके अलावा इसमें Adreno 640 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर, 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप और 20MP सेल्फी कैमरा मिलता है.