Realme की वेबसाइट पर रियलमी डेज सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल में कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इसी दौरान एक अच्छी डील Realme C20 पर भी दी जा रही है. डील के साथ इस स्मार्टफोन को 6,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये फोन 5000mAh की बड़ी बैटरी और 6.5-इंच डिस्प्ले के साथ आता है.
Realme C20 को इस साल अप्रैल में भारत में लॉन्च किया गया था. इसे फिलहाल वेबसाइट पर 7,499 रुपये में लिस्ट किया गया है. लेकिन, अगर ग्राहक इस 21 नवंबर तक प्रीपेड ऑर्डर के जरिए खरीदते हैं तो ग्राहकों को 500 रुपये के डिस्काउंट का फायदा मिलेगा. ऐसे में ग्राहकों के लिए फोन की प्रभावी कीमत 6,999 रुपये हो जाएगी.
रियलमी का ये स्मार्टफोन सिंगल 2GB+32GB वेरिएंट में आता है. यानी 6,999 रुपये में ग्राहकों को यही वेरिएंट मिलेगा. हालांकि, ग्राहकों के पास फोन के लिए कूल ब्लू या कूल ग्रे वाला कलर ऑप्शन जरूर रहेगा.
Realme C20 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है.
फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी के लिए इसके रियर में 8MP कैमरा और फ्रंट में 5MP कैमरा दिया गया है. रियलमी के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही यहां रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.