Realme की वेबसाइट पर रियलमी डेज सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल के दौरान कंपनी अपने ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट ऑफर कर रही है. सेल में Realme Watch S सीरीज पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इस सीरीज के तहत दो वॉच Watch S और Watch S Pro की बिक्री की जाती है.
Realme Watch S और Realme Watch S Pro को भारत में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के वक्त इनकी कीमतें क्रमश: 4,999 रुपये और 9,999 रुपये रखी गई थी. हालांकि, अब सेल के दौरान इन पर 2,000 रुपये तक की छूट का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं.
रियलमी की वेबसाइट पर 27 मई से 31 मई तक Realme Watch S पर 1,000 रुपये और Watch S Pro पर 2,000 रुपये की छूट का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं. हालांकि, इन दोनों वॉच पर ग्राहकों को छूट का फयदा केवल प्रीपेड ऑर्डर्स पर ही मिलेगा. डिस्काउंट के बाद इनकी कीमतें क्रमश: 3,999 रुपये और 7,999 रुपये हो जाएंगी.
Realme Watch S Pro के फीचर्स
इस वॉच में 450 nits ब्राइटनेस के साथ 1.39-इंच (454x454 पिक्सल) सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले का भी फीचर मिलता है. रियलमी लिंक ऐप के यूजर्स इस वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस चेंज कर सकते हैं.
साथ ही इस वॉच 15 स्पोर्ट्स मोड्स, 5ATM वाटर रेसिस्टेंस, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, बिल्ट-इन डुअल सैटेलाइट GPS, स्लीप मॉनिटर और स्टेप ट्रैकर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी बैटरी 420mAh की है और इसे सिंगल चार्ज में दो हफ्ते तक चलाया जा सकता है.