scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Realme के 60X सुपर जूम कैमरा वाले स्मार्टफोन पर 6 हजार की छूट, यहां से खरीदें

Realme X3 SuperZoom
  • 1/7

Realme ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रियलमी डेज सेल का आयोजन किया है. सेल की शुरुआत 25 जुलाई को हुई थी और ये 29 जुलाई तक जारी रहेगी. इस दौरान कंपनी अपने ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दे रही है. ऐसा ही एक अच्छा ऑफर Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन पर भी दिया जा रहा है. ये फोन 120Hz डिस्प्ले और 60X सुपर जूम सपोर्ट के साथ आता है.

Realme X3 SuperZoom
  • 2/7

Realme X3 SuperZoom पर कंपनी की वेबसाइट पर 29 जुलाई तक 6,000 रुपये का भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट फोन के तीनों वेरिएंट्स (8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB) पर दिया जा रहा है.

 

Realme X3 SuperZoom
  • 3/7

ऐसे में ग्राहक ऑफर के साथ इसके 8GB+128GB वेरिएंट को 27,999 रुपये की जगह 21,999 रुपये में, 8GB+256GB वेरिएंट को 29,999 रुपये की जगह 23,999 रुपये में और 12GB+256GB वेरिएंट को 32,999 रुपये की जगह 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement
Realme X3 SuperZoom
  • 4/7

ये स्मार्टफोन आर्कटिक वाइट और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में आता है. ग्राहकों को प्लेटफॉर्म को कुछ नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स और MobiKwik के जरिए पेमेंट करने पर 300 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है.

Realme X3 SuperZoom
  • 5/7

Realme X3 SuperZoom के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. ये पावरफुल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ आता है.हालांकि, इसमें 5G सपोर्ट नहीं मिलता है. इसे पिछले साल जून में भारत में लॉन्च किया गया था.

Realme X3 SuperZoom
  • 6/7

Realme X3 SuperZoom के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है. साथ ही यहां पेरिस्कोप-स्टाइल लेंस सेटअप और 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 8MP सेंसर भी मिलता है. इसमें 60X तक डिजिटल जूम और स्टारी मोड का सपोर्ट भी मिलता है.

Realme X3 SuperZoom
  • 7/7

सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP और 8MP के दो कैमरे मिलते हैं. इसकी बैटरी 4,200mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है. इन फीचर्स के साथ ऑफर के बाद इस फोन को 25 हजार रुपये के अंदर खरीदने के लिए एक अच्छे स्मार्टफोन के तौर पर देखा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement