scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Jio vs Airtel vs Vi: 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला किसका प्रीपेड प्लान बेहतर है?

Airtel
  • 1/6

Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea बिना किसी डेली डेटा लिमिट वाले प्रीपेड प्लान्स ऑफर करते हैं. Jio, Airtel और Vi 30 दिन वाले प्रीपेड प्लान भी ऑफर करते हैं जो बिना किसी डेली डेटा लिमिट के आते हैं. ऐसे में जानते हैं 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला सबसे बढ़िया प्रीपेड प्लान किसका है. 

Airtel
  • 2/6

बिना किसी डेली डेटा लिमिट वाले प्रीपेड प्लान्स को सबसे पहले Reliance Jio ने लॉन्च किया था. इसके बाद Airtel और Vi ने भी बिना डेली डेटा लिमिट वाले प्लान्स को लॉन्च किया था. Reliance Jio बिना डेली डेटा लिमिट वाले कई प्लान्स ऑफर करता है. Jio की अपेक्षा में काफी कम प्लान्स Airtel और Vi देते हैं. 

Jio
  • 3/6

Bharti Airtel का 30 दिन का प्रीपेड प्लान बाकी दोनों की अपेक्षा थोड़ा महंगा है. Bharti Airtel के 30 दिन वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 299 रुपये हैं. 

Advertisement
Airtel
  • 4/6

इसमें टोटल 30GB डेटा दिया जाता है. इसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 SMS भी दिया जाता है. इसके साथ इस प्लान में Amazon Prime Video Mobile Edition, फ्री हेलो ट्यून सब्सक्रिप्शन, Airtel Xstream Premium, Wynk Music के सब्सक्रिप्शन भी दिए जाते हैं. 

Jio
  • 5/6

Jio के 30 दिन वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 247 रुपये है. जबकि Vodafone Idea के 30 दिन वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 267 रुपये है. दोनों इस प्लान में टोटल 25GB डेटा देते हैं. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 SMS भी दिया जाता है. 

Vi
  • 6/6

Vi के प्लान के साथ Vi Movies & TV Classic का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. Jio के प्लान्स के साथ Jio ऐप्स के बेनिफिट्स यूजर्स को मिलते हैं. Airtel का प्लान बाकी के दोनों टेलीकॉम ऑपरेटर्स से थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन इसमें 5GB एक्सट्रा डेटा भी मिलता है. 

Advertisement
Advertisement