scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Samsung के Galaxy Tabs पर स्टूडेंट्स को मिल रहे हैं ऑफर्स

Galaxy Tabs
  • 1/6

सैमसंग ने स्टूडेंट्स के लिए 'बैक टू स्कूल' कैंपेन के तहत अपने Galaxy Tabs पर स्पेशल ऑफर्स की घोषणा की है. कंपनी का ये नया ऑफर Galaxy Tab S7+, Galaxy Tab S7, Galaxy Tab S6 Lite और Galaxy Tab A7 जैसी डिवाइसेज पर लागू होगा. प्लेटफॉर्म के हिसाब से डिस्काउंट्स में बदलाव हो सकता है.

 

Galaxy Tabs
  • 2/6

ऑनलाइन-ऑफलाइन ऑफर्स

स्टूडेंट्स सैमसंग के 'स्टूडेंट एडवांटेज' ऑफर्स का फायदा स्मार्ट कैफे और प्लाजा से ले सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को इन स्टोर्स में जाना होगा और बिलिंग के दौरान डिस्काउंट पाने के लिए अपना कॉलेज ID दिखाना होगा. साथ ही स्टूडेंट्स को स्मार्ट क्लब मेंबरशिप भी मिलेगी.

Galaxy Tabs
  • 3/6

इस मेंबरशिप में रिवॉर्ड पॉइंट्स और सर्विस बेनिफिट्स जैसे बोनस प्रिविलेज दिए जाएंगे. यह खास ऑफर गैलेक्सी टैब्स पर रेगुलर कंज्यूमर ऑफर्स के अलावा है.  सैमसंग ने ऐमेजॉन के साथ भी साझेदारी की है. ऐसे में ऐमेजॉन के प्राइम यंग एडल्ट प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स को Galaxy Tab A7 Wi-Fi और Galaxy Tab S6 Lite Wi-Fi पर 2,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा. जो ग्राहक इस ऑफर के एलिजिबल होंगे उन्हें अपने ऐमेजॉन अकाउंट में एक स्पेशल कूपन नजर आएगा.

Advertisement
Galaxy Tabs
  • 4/6

वहीं, फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को 'स्मार्ट अपग्रेड ऑन टैबलेट्स' प्रोग्राम के तहत शुरू में केवल 70 प्रतिशत पैसा देकर किसी Galaxy Tablet को इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. एक साल बाद ग्राहक चाहें तो फ्लिपकार्ट से एक नया Tab खरीद सकते हैं या ओरिजनल डिवाइस को रिटर्न कर सकते हैं. या ग्राहक बचा हुआ 30 प्रतिशत पैसा देकर डिवाइस को इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं. ये ऑफर कुछ स्मार्टफोन्स के लिए लागू है.

Galaxy Tabs
  • 5/6

सैमसंग टैबलेट्स पर डिस्काउंट

सैमसंग ई-स्टोर पर स्टूडेंट्स और टीचर्स को Galaxy Tab S7+, Galaxy Tab S7, Galaxy Tab S6 Lite और Galaxy Tab A7 खरीदने पर 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा. देशभर के स्टूडेंट्स अपने कॉलेज/स्कूल/ यूनिवर्सिटी ईमेल ID के जरिए या ऑथोराइज्ड स्टूडेंट क्रेडेंशियल्स वेरिफिकेशन एजेंसी के वैलिडेशन के बाद इसका फायदा उठा सकते हैं.

Galaxy Tabs
  • 6/6

सैमसंग Galaxy Tab S7+, Galaxy Tab S7 के टैबलेट कीबोर्ड पर 10,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रहा है. डिस्काउंट के बाद Tab S7+ के कीबोर्ड कवर की प्रभावी कीमत 7,999 रुपये और Tab S7 के लिए 5,999 रुपये हो जाएगी. HDFC बैंक क्रेडिट औ डेबिट कार्ड यूजर्स Galaxy Tab S7+ पर 10,000 रुपये कैशबैक और Galaxy Tab S7 पर 9,000 रुपये कैशबैक पा सकेंगे. इसी तरह Galaxy Tab S6 Lite और Galaxy Tab A7 पर भी ग्राहक कुछ ऑफर का लाभ ले सकेंगे.

Advertisement
Advertisement