scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Samsung Days Sale शुरू, इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है 10,000 तक का कैशबैक

Samsung Smartphones
  • 1/6

साउथ कोरियन कंपनी Samsung ने Samsung Days Sale की घोषणा की है. Samsung Days Sale में Galaxy स्मार्टफोन्स पर काफी ऑफर्स दिए जा रहे हैं. Samsung Days Sale की शुरूआत आज से हो गई है. ये सेल तीन दिन तक चलेगी. 

Samsung Smartphone
  • 2/6

कंपनी ने अपने प्रीमियम Samsung Galaxy S21 स्मार्टफोन सीरीज पर कैशबैक की घोषणा की है. इस सीरीज के एक स्मार्टफोन पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है. ये कैशबैक HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से लेने पर दिया जा रहा है. 

Samsung Smartphone
  • 3/6

Galaxy S21 सीरीज में S21 Ultra लेने पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है. Galaxy S21+ लेने पर 7,000 रुपये तक का कैशबैक और Galaxy S21 लेने पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है. आपको बता दें ये कैशबैक सिर्फ HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को दिया जा रहा है.

Advertisement
Samsung Smartphone
  • 4/6

Samsung Galaxy S21 स्मार्टफोन सीरीज के अलावा कंपनी दूसरे सीरीज पर भी ऑफर दे रही है. इसमें Galaxy A, Galaxy M और Galaxy F सीरीज शामिल हैं. HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से इन स्मार्टफोन को लेने पर 10 परसेंट का कैशबैक दिया जा रहा है. इससे  मैक्सिमम 1,000 रुपये तक का कैशबैक लिया जा सकता है. 

Samsung Smartphone
  • 5/6

ये ऑफर कई मिडरेंज स्मार्टफोन्स पर भी दिया जा रहा है. इसमें Galaxy M51, Galaxy M31s, Galaxy M31, Galaxy M11, Galaxy M12, Galaxy M02s, Galaxy M02, Galaxy M01, Galaxy M01s, Galaxy F41, Galaxy F02s, Galaxy A71, Galaxy A51, Galaxy A31, Galaxy A21s और Galaxy A12 स्मार्टफोन्स शामिल हैं. 

Samsung Smartphone
  • 6/6

Samsung Days Sale की शुरूआत 16 अप्रैल यानी आज से शुरू हो गई है. ये सेल 19 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल में ऑफर का लाभ ई-कॉमर्स साइट Amazon या Flipkart से लिया जा सकता है. इसके अलावा ये ऑफर रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध है. 

Advertisement
Advertisement