Samsung Galaxy A31 की कीमत भारत में 1,000 रुपये तक घटा दी गई है. ये जानकारी कंपनी ने मंगलवार को एक प्रेस रिलीज के जरिए दी है. आपको बता दें कंपनी ने हाल ही में A31 के अपग्रेड के तौर पर Galaxy A32 को लॉन्च किया था. ये फोन AMOLED डिस्प्ले और 20MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है.
Samsung Galaxy A31 को पिछले साल जून में भारत में 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. ये कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए रखी गई थी. इस फोन की कीमत में पहले भी कई बार कटौती की जा चुकी है.
अब एक प्रेस नोट के जरिए सैमसंग ने फिर इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती किए जाने की घोषणा की है. कंपनी ने इस बार इस फोन की कीमत 1,000 रुपये कम की है. ऐसे में अब इसे 17,999 रुपये की जगह 16,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Samsung Galaxy A31 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI पर चलता है और इसमें 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P65 प्रोसेसर के साथ आता है.
Galaxy A31 के रियर में फोटोग्राफी के लिए 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP डेप्थ सेंसर और 5MP मैक्रो कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए इसमें 20MP का कैमरा मौजूद है.