Samsung Galaxy F62 को आज काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है. ई-कॉमर्स साइट Flipkart इसपर काफी बढ़िया डिस्काउंट दे रहा है. Samsung Galaxy F62 की ओरिजिनल कीमत 23,999 रुपये है लेकिन कम कीमत पर Flipkart से खरीदा जा सकता है. ये डिस्काउंट Galaxy F62 के सभी वेरिएंट्स के लिए है.
Flipkart इस स्मार्टफोन पर काफी ऑफर्स दे रहा है. इस पर एक बढ़िया डील ICICI बैंक डेबिट कार्ड से खरीदने पर है. फ्लिपकार्ट ने ICICI बैंक के साथ इसके लिए पार्टनरशिप की है. Samsung Galaxy F62 को 2,500 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट पर ICICI बैंक के डेबिट कार्ड के साथ खरीदा जा सकता है.
इस ऑफर के साथ Samsung Galaxy F62 की कीमत 21,499 रुपये हो जाती है. ये कीमत इसके बेस वेरिएंट के लिए है. बेस वेरिएंट में 6GB रैम दिया गया है. जबकि टॉप एंड मॉडल को डिस्काउंट के साथ 23,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy F62 को सभी बैंक के कार्ड होल्डर 1,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. अगर आपके पास ICICI बैंक का कार्ड नहीं है तो आप इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं. डिस्काउंट के बाद Samsung Galaxy F62 का 6GB रैम वेरिएंट 22,999 रुपये में उपलब्ध होगा जबकि 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये होगी.
Samsung Galaxy F62 के स्पेसिफेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें सैमसंग का इनहाउस ऑक्टा कोर Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसमें 8GB तक का रैम दिया गया है. ये कंपनी के लेटेस्ट One UI 3.1 पर काम करता है.