सैमसंग जल्द ही अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy S25 Ultra को लॉन्च करेगा. कंपनी इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इस फोन के लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S23 Ultra 5G पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. ये फोन साल 2023 की शुरुआत में लॉन्च हुआ था, जिसे अब आप आधी कीमत पर खरीद सकते हैं.
डिस्काउंट के साथ ये फोन Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस प्लेटफॉर्म पर Samsung Galaxy S23 Ultra 5G लगभग 50 परसेंट के डिस्काउंट के साथ लिस्ट है. कंपनी ने इसे 1,24,999 रुपये की कीमत पर फरवरी 2023 में लॉन्च किया था.
फिलहाल Amazon पर ये फोन 74,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. इस कीमत में कोई बैंक डिस्काउंट या एक्सचेंज ऑफर शामिल नहीं है. इस पर बैंक ऑफर, एक्सचेंज डिस्काउंट और EMI का विकल्प भी मिल रहा है. सभी ऑफर्स को मिला लें, तो आप इसे आधी से कम कीमत पर खरीद पाएंगे.
सवाल आता है कि क्या आपको ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए? ये हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 प्रोसेसर के साथ आता है, जो उस वक्त का फ्लैगशिप प्रोसेसर था. ये पुराना जरूर है, लेकिन बड़ी ही आसानी से तमाम टास्क को पूरा कर सकता है.
हैंडसेट Android 13 के साथ लॉन्च हुआ था, लेकिन इसे अभी लेटेस्ट एंड्रॉयड का सपोर्ट मिलेगा. कंपनी इसे 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स ऑफर करेगी. इसका मतलब है कि आप इस फोन को Android 17 तक अपडेट कर पाएंगे.
इसमें 200MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 10MP के दो टेलीफोटो लेंस मिलेंगे. इस कैमरा कॉन्फिग्रेशन के साथ ये फोन अभी भी शानदार फोटोज क्लिक करने की क्षमता रखता है. वहीं फ्रंट में आपको 12MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. कुल मिलाकर ये फोन कैमरे के मामले में निराश नहीं करेगा.
हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें फास्ट चार्जिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. फोन के साथ बॉक्स में आपको चार्जर नहीं मिलेगा. इसका बेस वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है. ध्यान रहे कि इस फोन में S-Pen का सपोर्ट भी मिलता है. ये स्टायलस आपको फोन में ही मिलता है.