scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

200MP कैमरे वाले टॉप-5 स्मार्टफोन्स, 20 हजार से कम है शुरुआती कीमत, देखिए लिस्ट

Top 5 200MP Camera Smartphone
  • 1/7

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपके लिए एक खास लिस्ट लेकर आए हैं. ये लिस्ट है 200MP कैमरे वाले स्मार्टफोन्स की. इस लिस्ट में आपको एक लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाले फ्लैगशिप डिवाइस से लेकर 20 हजार रुपये वाले मिड रेंज डिवाइस तक मिल जाएंगे. 

Top 5 200MP Camera Smartphone
  • 2/7

ये स्मार्टफोन्स 200MP के रियर कैमरा के साथ आते हैं. इस लिस्ट में Samsung, Xiaomi और Honor के स्मार्टफोन्स के नाम शामिल हैं. इन फोन्स में सिर्फ कैमरा ही नहीं बल्कि आपको दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Top 5 200MP Camera Smartphone
  • 3/7

शुरुआत करते हैं इस लिस्ट के सबसे सस्ते फोन से, जो Xiaomi का Redmi Note 13 Pro है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, AMOLED डिस्प्ले और 5100mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 200MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन को आप 18,349 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. 

Advertisement
Top 5 200MP Camera Smartphone
  • 4/7

लिस्ट में दूसरा नाम Redmi Note 13 Pro+ का है. ये स्मार्टफोन 200MP के प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ आता है. डिवाइस में AMOLED डिस्प्ले मिलता है. वहीं फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 120W की चार्जिंग मिलती है. इसकी कीमत 23,739 रुपये से शुरू है. 

Top 5 200MP Camera Smartphone
  • 5/7

तीसरा स्मार्टफोन Honor 90 है, जो 6.7-inch के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 200MP + 12MP + 2MP का ट्रिपल रियर और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Top 5 200MP Camera Smartphone
  • 6/7

200MP का कैमरा आपको सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में मिलता है. आप Samsung Galaxy S23 Ultra को खरीद सकते हैं. ये फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें आपको 12MP का सेल्फी कैमरा और 200MP + 12MP + 10MP + 10MP रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इस फोन को आप Amazon से 76,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Top 5 200MP Camera Smartphone
  • 7/7

वहीं Samsung Galaxy S24 Ultra की बात करें, तो इसमें भी आपको 200MP का कैमरा मिलता है. ये डिवाइस 6.8-inch के डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें आपको 200MP + 50MP + 12MP + 10MP का क्वाड रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है.

Advertisement
Advertisement