Samsung Galaxy Tab A8 की आज पहली सेल है. ब्रांड ने इस बजट टैबलेट को पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया है. यह 20 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर आता है. इसे दो कॉन्फिग्रेशन और दो वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. सैमसंग ने इसे WiFi Only और WiFi + LTE वेरिएंट में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.
Samsung Galaxy Tab A8 एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. इसमें 10.5-inch की WUXGA TFT स्क्रीन मिलती है, जो 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 80 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और स्लिम बेजल के साथ आती है. टैबलेट 2GHz के ऑक्टाकरो UniSoC T618 प्रोसेसर पर काम करता है, जो Mali G52 MP2 GPU के साथ आता है.
इसमें 4GB तक RAM और 64GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. डिवाइस में 5MP का सेल्फी कैमरा और 8MP का रियर कैमरा दिया गया है. इसमें Dolby Atmos सपोर्ट वाला क्वाड स्पीकर सेटअप मिलता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो टैबलेट में 4G LTE, Wi-Fi 5, Bluetooth v5, USB Type-C port और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 7040mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस टैबलेट में Samsung Knox डिफेंस-ग्रेड सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म मिलता है. इसका वजन कुल 508 ग्राम है. सेंसर की बात करें तो यह टैबलेट GPS, GLONASS, Beidou और Galileo के साथ आता है.
Samsung Galaxy Tab A8 के बेस वेरिएंट यानी 3GB RAM + 32GB स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है. ध्यान दें कि यह प्राइस डिवाइस के WiFi वेरिएंट का है. वहीं इसका WiFi + LTE वेरिएंट 21,999 रुपये में आता है.