Amazon पर Fab Phone Fest सेल चल रही है. 25 फरवरी से शुरू यह सेल 28 फरवरी तक चलेगी, जिसमें कई स्मार्टफोन पर बेहतरीन ऑफर मिल रहे हैं. अगर आप एक नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल में अच्छा मौका है. 7 हजार रुपये से कम बजट वाले स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट हम लेकर आए हैं, जिसमें आपको Redmi से लेकर Nokia तक के फोन मिलेंगे. आइए जानते हैं इनकी कीमत और खास बातें.
Redmi 9A Sport में 6.53-inch की स्क्रीन मिलती है. फोन MediaTek Helio G25 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 2GB RAM + 32GB स्टोरेज मिलेगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 7,299 रुपये है, लेकिन इस पर 300 रुपये का कूपन डिस्काउंट और 10 परसेंट का Instant Discount मिल रहा है. जिसके बाद आप इसे 7 हजार से कम में खरीद सकते हैं. डिस्काउंट ऑफर HDFC Bank कार्ड्स पर मिल रहा है.
Lava Z3 स्मार्टफोन को भी आप इस सेल में Discount पर खरीद सकते हैं. फोन में 6.5-inch की IPS HD+ स्क्रीन मिलती है. इसमें 8MP का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. हैंडसेट रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसके 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है, जिस पर 10 परसेंट का डिस्काउंट HDFC Bank कार्ड पर मिल रहा है. इस तरह से आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं.
itel A48 की बात करें तो इसके 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,157 रुपये है. इस पर HDFC Bank Discount ऑफर भी मिल रहा है. फोन में 6.1-inch का डिस्प्ले, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3000mAh की बैटरी और 5MP का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. Amazon Sale से आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं.
Nokia C01 Plus कम बजट में स्टॉक Android वाला एक मात्र डिवाइस है. इसके 2GB RAM + 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,198 रुपये है. इस पर HDFC Bank कार्ड के इस्तेमाल पर Instant Discount मिल रहा है. फोन में 5.45-inch की HD+ स्क्रीन मिलती है. इसमें 5MP का रियर और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 3000mAh की बैटरी लगी है.