Amazon पर अभी Fab Phones Fest सेल चल रही है. इस सेल में बायर्स स्मार्टफोन्स और मोबाइल एक्सेसरीज पर 40 परसेंट तक का डिस्काउंट ले सकते हैं. इस सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट ने SBI Bank से भी पार्टनरशिप की है. इससे कस्टमर्स को 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां पर आपको टॉप स्माटफोन डील्स के बारे में बता रहे हैं.
Xiaomi 11 Lite NE 5G
Xiaomi 11 Lite NE 5G में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है. इसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90hz का है. इस फोन को आप बैंक ऑफर के साथ 25,749 रुपये में खरीद सकते हैं.
OnePlus 9 Pro
OnePlus 9 Pro को बैंक ऑफर औऱ कूपन्स के साथ आप केवल 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है.
Samsung Galaxy M21 2021 Edition
Samsung Galaxy M21 2021 Edition को इस सेल में आप बैंक ऑफर के साथ केवल 11,749 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 6.4-इंच की Super AMOLED FHD+ स्क्रीन दी गई है.
Redmi 9
Redmi 9 को आप Fab Phones Fest सेल में बैंक ऑफर के साथ 8.369 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें Mediatek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.