scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

इन टॉप 5 पल्स Oximeter को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं, कीमत भी बजट में

oximeter
  • 1/6

देश में कोरोना के केस धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. खतरा अभी टला नहीं है. कोरोना के केस में ऑक्सीमीटर काफी उपयोगी साबित होता है. इस वजह से घर में एक ऑक्सीमीटर रहने से हम बराबर ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करते रह सकते हैं. इसमें कमी आने पर हम तुरंत डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं. यहां पर बेस्ट 5 ऑक्सीमीटर के बारे में बता रहे हैं. 
 

DR VAKU Swadesi Pulse Oximeter
  • 2/6

DR VAKU Swadesi Pulse Oximeter Fingertip Blood Oxygen Saturation Monitor


ये ऑक्सीमीटर मेड इन इंडिया है. अगर आप घर के लिए अच्छा ऑक्सीमीटर लेना चाहते हैं तो ये पल्स ऑक्सीमीटर आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित होगा. इस ऑक्सीमीटर को ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन से 1,899 रुपये में खरीदा जा सकता है. 
 

Dr Trust Professional Oximeter
  • 3/6

Dr Trust Professional Series Finger Tip Pulse Oximeter


इस ऑक्सीमीटर को आप ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 2,499 रुपये रखी गई है. ये ऑक्सीमीटर ऑडियो-विजुअल अलार्म के साथ आता है. 
 

Advertisement
Hesley Pulse Oximeter
  • 4/6

Hesley Pulse Oximeter Fingertip  Oxygen Saturation Monitor


ये ऑक्सीमीटर भी आपको ऐमेजॉन पर मिल जाएगा. इसकी कीमत 2,221 रुपये रखी गई है. हालांकि ये ऑक्सीमीटर दूसरे वेबसाइट पर मिल रहा है लेकिन ऐमेजॉन पर आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं. 
 

MEDITIVE Oximeter
  • 5/6

MEDITIVE Fingertip Pulse Oximeter Dual Color OLED Display Blood Oxygen Monitor


ये पल्स ऑक्सीमीटर डुअल कलर OLED डिस्प्ले के साथ आता है. ये ऐमेजॉन पर काफी पॉपुलर ऑक्सीमीटर में से एक है. इस ऑक्सीमीटर को आप 1,590 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कई ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध है.  
 

Dr Trust Signature Oximeter with AV
  • 6/6

Dr Trust Signature Series Finger Tip Pulse Oximeter With Audio Visual Alarm


इस ऑक्सीमीटर को कई ई-कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकता है. ऐमेजॉन पर इस 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये पल्स ऑक्सीमीटर भी ऑडियो-विजुअल अलार्म के साथ आता है. 
 
 

Advertisement
Advertisement