scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

भरपूर फीचर्स के साथ 3 हजार रुपये से कम में खरीदने के लिए ये हैं बेस्ट स्मार्टवॉच, देखें लिस्ट

Noise ColorFit Pulse
  • 1/6

स्मार्टवॉच का आजकल मार्केट में काफी ट्रेंड है. ज्यादातर लोग अब स्मार्टवॉच पहनने के बारे में सोचते हैं. अच्छी बात ये है कि काफी कंपनियां आजकल स्मार्टवॉच पेश कर रहीं हैं. ऐसे में बजट में भी अच्छी स्मार्टवॉच मिल जाती हैं. इन वॉच में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं. फिलहाल हम यहां आपको 3,000 रुपये से कम में आने वाली स्मार्टवॉच की लिस्ट बताने जा रहे हैं.

Noise ColorFit Pulse
  • 2/6

Noise ColorFit Pulse

इस स्मार्टवॉच को Amazon से 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें यूजर्स को 1.4-इंच टच डिस्प्ले, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, 10 दिन की बैटरी, वेदर अपडेटस अलार्म, फाइंड माय फोन, टाइमर, स्मार्टवॉच, वॉक रिमाइंडर, कैलेंडर, स्लीप मॉनिटरिंग और कैलोरी ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

boAt Flash Edition
  • 3/6

boAt Flash Edition

इस स्मार्टवॉच को Amazon से 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस वॉच में यूजर्स को 1.3-इंच स्क्रीन, जेस्चर कंट्रोल, स्लीप मॉनटिर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, 10 एक्टिविटी मोड्स और कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Advertisement
Syska SW200 Smartwatch
  • 4/6

Syska SW200 Smartwatch

इस स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट से 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस वॉच में यूजर्स को ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, स्टेप मॉनिटर, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल और 10 दिन तक की बैटरी मिलेगी.

Fire-Boltt BSW001
  • 5/6

Fire-Boltt BSW001

इस स्मार्टवॉच को ग्राहक Amazon से 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें यूजर्स को 1.4-इंच टच डिस्प्ले, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, स्लीप ट्रैकर, स्टेप एंड कैलोरी ट्रैकर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

 

Noise ColorFit Pro 2
  • 6/6

Noise ColorFit Pro 2

Amazon से इस स्मार्टवॉच को 2,799 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस वॉच में यूजर्स को 1.3-इंच डिस्प्ले, हार्ट रेट मॉनिटर, 9 स्पोर्ट्स मोड्स और मैसेज-कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.

 

Advertisement
Advertisement