scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Vi के इस प्लान में मिलता है अनलिमिटेड डेटा, जानिए और क्या खास है इसमें

Vi
  • 1/7

Vodafone Idea या Vi अनलिमिटेड डेटा बंडल ऑफर कर रहा है. इसके लिए कंपनी ने अनलिमिटेड डेटा बंडल 699 रुपये वाला प्लान पेश किया है. ये 6 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. यानी अगर आप सिर्फ 117 रुपये महीने के अतिरिक्त खर्च करके इसका लाभ ले सकते हैं. 

 

Vi
  • 2/7

अभी Vodafone Idea या Vi का अनलिमिटेड डेटा बंडल प्लान सेलेक्टेड कस्टमर्स को ही दिया जा रहा है. 699 रुपये वाला पोस्टपेड अनलिमिटेड डेटा बंडल प्लान उन्हीं को दिया जा रहा है जिन्होंने Vi के पुराने इंडिविजुअल पोस्टपेड प्लान को ले रखा है, जो साइट पर लिस्टेड नहीं है. 

Vi
  • 3/7

ये ऐड ऑन बंडल 399 रुपये और 499 रुपये वाले प्लान के साथ भी वैलिड है. इसे 699 रुपये और 1099 रुपये वाले प्लान के साथ नहीं लिया जा सकता है क्योंकि ये प्लान्स पहले से ही अनलिमिटेड डेटा के साथ आते हैं. 
 

Advertisement
Vi
  • 4/7

ऐड ऑन बंडल 699 रुपये की वैलिडिटी 6 महीने की होती है. इससे सेलेक्टेड यूजर्स बस 117 रुपये प्रति महीने देकर अपने पोस्टपेड प्लान को अनलिमिटेड 4G डेटा प्लान बना सकते हैं. इस ऐड ऑन प्लान की वैलिडिटी तक अनलिमिटेड डेटा का यूज वो कर सकते हैं. 
 

Vi
  • 5/7

इस साल के शुरूआत में Vi ने फैमली पोस्टपेड टैरिफ प्लान्स को ऑल ओवर इंडिया में रिवाइज्ड किया था. टेलीकॉम ने इस प्लान को वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया है. ये सेलेक्टेड यूजर को मेल जरिए इस प्लान की जानकारी दे रहा है. 
 

Vi
  • 6/7

Vi का 1099 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान अनलिमिटेड डेटा और 100SMS प्रति महीने के साथ आता है. इसके साथ Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Vi movies and TV का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. 
 

Vi
  • 7/7

Vi का 499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान 75GB डेटा 200GB रोलओवर डेटा और अनलिमिटेड कॉल के साथ आता है. इस प्लान के साथ Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Vi movies and TV का एक्सेस भी दिया जाता है. 

Advertisement
Advertisement