Vi (Vodafone Idea) अपने ग्राहकों को कई प्रीपेड प्लान्स पेश करता है. ये प्लान्स लोगों की अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से कंपनी के ओर से उपलब्ध कराए जाते हैं. कंपनी के कुछ प्लान्स बाकी टेलीकॉम कंपनियों पर भारी भी पड़ते हैं. Vi के पास कुछ 4GB डेली डेटा वाले प्लान्स भी हैं. आइन जानते हैं इनके बारे में.
449 रुपये वाला प्लान
कंपनी का ये प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस दौरान इसमें डबल डेटा ऑफर के तहत रोज 4GB डेटा दिया जाता है. साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS भी ग्राहकों को दिए जाते हैं.
इन सबके अलावा Vi के 449 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को बिंज ऑल नाइट (रात 12 से सुबह 6 तक डेटा फ्री), वीकेंड डेटा रोलओवर और Vi Movies & TV Classic का फ्री एक्सेस दिया जाता है.
699 रुपये वाला प्लान
Vi के इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. इस दौरान इसमें डबल डेटा ऑफर के तहत रोज 4GB डेटा दिया जाता है. साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS भी ग्राहकों को इस प्लान में दिए जाते हैं.
इन सबके साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को बिंज ऑल नाइट, वीकें डेटा रोलओवर और Vi Movies & TV Classic का फ्री एक्सेस दिया जाता है. आपको बता दें वीकेंड डेटा रोलओवर होने से होने से आपके सोम-शुक्र के बचे डेटा वीकेंड में ट्रांसफर हो जाएंगे.