scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

iPhone 13 बायर्स के लिए Vodafone-Idea दे रहा है कैशबैक और दूसरे ऑफर्स

iPhone 13
  • 1/6

अगर आप iPhone 13 लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. Vodafone Idea इसको खरीदने के लिए ऑफर की घोषणा की है. Vodafone Idea ने iPhone 13 बायर्स के लिए प्री-ऑर्डर ऑफर की घोषणा की है. 

Vi
  • 2/6

अगर आप iPhone 13 को वोडाफोन की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑर्डर करते हैं तो आपको प्रोडक्ट के उपलब्ध होने के पहले ही दिन ये मिल जाएगा. Vodafone पोस्टपेड यूजर्स को इसे लेने कैशबैक बेनिफिट्स दिए जाएंगे. इसके लिए Redx सब्सक्राइबर्स होना जरूरी है. 

iPhone 13
  • 3/6

iPhone 13 को 14 सितंबर को लॉन्च किया गया था. इसे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. अगर आप Vodafone Idea के पोस्टपेड यूजर हैं तो आप इसे Vodafone Idea की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. 

Advertisement
iPhone 13
  • 4/6

इसके अलावा Vodafone RedX पोस्टपेड यूजर्स जिन्होंने RedX पोस्टपेड प्लान को सब्सक्राइब किया है. उन्हें स्पेशल कैशबैक ऑफर दिया जाएगा. RedX पोस्टपेड प्लान्स के अलावा 1099 रुपये वाला प्लान और 2229 फैमली प्लान वाले यूजर्स को भी ये बेनिफिट दिया जाएगा. 

iPhone 13
  • 5/6

कंपनी ने एक स्टेटमेंट में बताया कि जो यूजर्स iPhone को Vi से ऑर्डर करेंगे उन्हें प्रोडक्ट के उपलब्ध होने के पहले दिन ही मिल जाएगा. इसके अलावा कस्टमर्स REDX के साथ कई बेनिफिट्स जैसे Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, प्रीमियम कस्टमर सर्विस मिलता है. 

Vi
  • 6/6

Vodafone Idea प्रीपेड यूजर्स के लिए भी कंपनी ऑफर दे रही है. प्रीपेड यूजर्स को iPhone 13 लेने पर 299 रुपये के प्रीपेड प्लान पर डेबल डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा वीकेंड रोलओवर बेनिफिट भी यूजर्स को मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement