Vodafone Idea (Vi) भारत के बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स में से एक है. Vodafone Idea (Vi) के कई प्लान्स काफी सस्ते होते है. Vi समय-समय पर ऑफर्स भी देता रहता है. इसके प्रीपेड प्लान्स और ऑफर्स इसको बाकी के टेलीकॉम ऑपरेटर्स से काफी अलग बनाते हैं.
ज्यादा डेटा यूज करने वालों लिए Vodafone Idea 801 रुपये का प्रीपेड प्लान लेकर आया है. इस प्लान में यूजर्स को 1GB डेटा के लिए बस 2.67 रुपये ही देने होते हैं. इसके अलावा कंपनी इसपर वीकेंड-डेटा रॉल ओवर और Binge all Night ऑफर भी देती है.
Vodafone Idea का 801 रुपये वाला प्लान यूजर्स को डेली 3GB डेटा देता है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. इस प्लान में यूजर्स को टोटल 252GB डेटा मिलता है. इसके अलावा कंपनी इसपर 48GB बोनस डेटा भी देती है. Vodafone Idea के 801 रुपये वाले प्लान में डेली डेटा और बोनस डेटा को जोड़ दिया जाएं तो कंपनी की ओर से इस प्लान में टोटल 300GB डेटा दिया जाता है.
इस डेटा बेनिफिट्स के अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है. इसके अलावा इस प्लान में रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं. इसके अलावा भई कंपनी की ओर से इसपर कई ऑफर्स दिए जाते हैं.
इस प्लान पर कंपनी की ओर से दो ऑफर्स दिए जाते हैं. इसमें वीकेंड-डेटा रॉल ओवर और Binge all Night शामिल है. आपको बता दें कि वीकेंड डेटा रॉल ओवर ऑफर में अपने डेली हुए बचे हुए डेटा को वीकेंड पर यूज कर सकता है.