scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Xiaomi के इस लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन पर ऐसे पाएं 5 हजार रुपये की छूट

Xiaomi 11 Lite NE 5G
  • 1/6

Xiaomi 11 Lite NE 5G को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. इसे Mi 11 Lite के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया था और जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि इसमें 5G सपोर्ट दिया गया है. Xiaomi 11 Lite 5G NE को 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. हालांकि, अब ग्राहक इस पर बड़ी छूट का फायदा उठा सकते हैं.

Xiaomi 11 Lite NE 5G
  • 2/6

Xiaomi 11 Lite 5G NE के 6GB + 128GB वेरिएंट को 26,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट को 28,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. हालांकि, Diwali with Mi सेल के दौरान इसे 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.

Xiaomi 11 Lite NE 5G
  • 3/6

दरअसल, आपको बता दें शाओमी इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर Xiaomi 11 Lite NE 5G को 26,999 रुपये में ही लिस्ट किया गया है. हालांकि, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड्स के जरिए ग्राहक 2,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा Reward Mi Coupon के जरिए एडिशनल 3,000 रुपये का डिस्काउंट भी कंपनी दे रही है. दोनों को मिलाने पर ग्राहकों को 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा और प्रभावी कीमत 21,999 रुपये हो जाएगी.

Advertisement
Xiaomi 11 Lite NE 5G
  • 4/6

इनके अलावा ग्राहकों को फोन पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है और एक्सचेंज ऑफर के जरिए ग्राहक 21,600 रुपये तक की छूट का फायदा भी उठा सकते हैं. बाजार में Xiaomi 11 Lite NE 5G का मुकबला OnePlus Nord 2, Realme GT Master Edition और iQOO Z5 जैसे फोन्स से है.

Xiaomi 11 Lite NE 5G
  • 5/6

Xiaomi 11 Lite 5G NE के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट HDR 10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ 6.55-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) 10-bit फ्लैट Polymer OLED ट्रू-कलर डिस्प्ले दिया गया है.

Xiaomi 11 Lite NE 5G
  • 6/6

इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलता है. फोटोग्राफी के लिए रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 20MP का कैमरा दिया गया है. इसमें  33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,250mAh की बैटरी दी गई है. 

Advertisement
Advertisement