scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Xiaomi की सेल भारत में शुरू, RedmiBook 15 सीरीज Windows लैपटॉप पर भारी छूट

RedmiBook 15
  • 1/6

Xiaomi Black Friday सेल शुरू हो गई है. सेल पेज पर कई प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है. ज्यादातर ऐप्स पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इस सेल में RedmiBook 15 Series को भी काफी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. 

RedmiBook 15
  • 2/6

RedmiBook 15 Series  पर प्राइस कट के अलावा बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. सेल में आप इस लैपटॉप पर 16,500 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं. अगर आप 11th Gen Intel लैपटॉप बजट में लेना चाहते हैं तो ये काफी बढ़िया मौका है. 

RedmiBook 15
  • 3/6

लैपटॉप के अलावा Xiaomi भारत में अपने एक्सेसरीज पर भी डिस्काउंट दे रहा है. इस सेल में आप IoT एप्लायंस, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. 

Advertisement
RedmiBook 15
  • 4/6

Mi 11X और Mi 11X Pro को भी इस सेल में डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इन स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज बेनिफिट के साथ बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. इससे इसकी कीमत लगभग 8,000 रुपये कम जाती है. 

RedmiBook 15
  • 5/6

RedmiBook 15 e-Learning Edition 11th Gen Core i3  को अभी 37,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है. इसे आप ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के साथ 2500 रुपये कम में ले सकते हैं. बैंक डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत कम होकर 35,499 रुपये हो जाती है. ये कीमत 8GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज के लिए है. 

RedmiBook 15
  • 6/6

11th Gen Core i5 प्रोसेसर के साथ RedmiBook 15 Pro 47,999 रुपये में उपलब्ध है. इसे आप ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और EMI पर 3,500 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं. ये लैपटॉप सिंग वेरिएंट में 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. 

Advertisement
Advertisement