scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Xiaomi की दिवाली सेल शुरू, मोबाइल-स्मार्ट TV-लैपटॉप्स और ईयरफोन्स सब काफी सस्ते

Xiaomi 11 Lite NE
  • 1/6

Xiaomi Diwali with Mi सेल की शुरुआत हो चुकी है. इसमें 19,000 रुपये तक का डिस्काउंट Xiaomi ब्रांडेड स्मार्टफोन्स, स्मार्ट बैंड्स, लैपटॉप्स, स्मार्ट टीवी और दूसरी डिवाइस पर दिया जा रहा है. ये सेल 7 अक्टूबर तक चलेगी. 

Mi Band 5
  • 2/6

इस सेल के लिए कंपनी ने SBI Bank के साथ पार्टनरशिप की है. इससे SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट खरीदारी पर दिया जाएगा. यहां पर आपको इस सेल में मिलने वाले कुछ टॉप ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं. 

Redmi 9a
  • 3/6

इस सेल में Xiaomi Mi 11X 5G को 19,499 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है. सेल में बायर्स नए लॉन्च हुए Xiaomi 11 Lite NE 5G को 8,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इसे 23,499 रुपये में लिस्ट किया गया है. 

Advertisement
Redmi Ebook
  • 4/6

Redmi 9A को इस सेल में 6,119 रुपये में बेचा जा रहा है. यानी इस पर 2,650 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. Redmi Note 10S को 5,250 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है. इसे स्मार्टफोन को 11,749 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

Redmi Note 10s
  • 5/6

Mi Smart Band 5 को इस सेल में 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके साथ 300 रुपये का ऑफ Reward Mi पर मिलता है. Redmi EarBuds 2C को इस सेल में 1,999 रुपये के बजाय 899 रुपये में बेचा जा रहा है. 

Redmi Note 10s
  • 6/6

Redmi SonicBass वायरलेस हेडफोन्स को 999 रुपये में बेचा जा रहा है. Mi robot vacuum mop को सेल में 18,749 रुपये में खरीदा जा सकता है. RedmiBook 15 e-learning एडिशन को 38,749 रुपये में बेचा जा रहा है. Redmi Smart TV X सीरीज की कीमत 30,249 रुपये से शुरू होती है. Mi TV 5X सीरीज की शुरूआती कीमत 28,249 रुपये रखी गई है.  

Advertisement
Advertisement