scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Xiaomi सेल में Mi 11X, Redmi के फोन्स, TV और दूसरे प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट

Xiaomi
  • 1/6

Xiaomi India की ‘Diwali with Mi’ सेल चल रही है. इस सेल में कंपनी अपने प्रोडक्ट्स पर ऑफलाइन ऑफर दे रही है. इस दौरान अपफ्रंट डिस्काउंट, बंडल ऑफर और बैंक ऑफर्स Xiaomi के प्रोडक्ट्स पर दिए जा रहे हैं. 

Mi
  • 2/6

Diwali with Mi सेल 6 नवंबर तक चलेगी. इसका फायदा आप देशभर में Xiaomi के रिटेल स्टोर्स से ले सकते हैं. Xiaomi India ने Har din Diwali रिटेलर्स के लिए शुरू किया है. इससे रिटेलर्स को बिना किसी टारगेट के एडिशनल पेआउट सभी स्मार्टफोन मॉडल्स पर दिया जाएगा. 

Mi
  • 3/6

सेल के दौरान लकी ड्रॉ की भी घोषणा की गई है. इसमें Xiaomi सेल के हरेक दिन 64 लकी विनर को 1000 रुपये से 5 लाख तक का इनाम देगा. लकी विनर को सेडान कार और सुपरबाइक्स भी बंपर प्राइज के तौर पर दिया जाएगा. इस लकी ड्रॉ को Mi Homes, Mi Studios और Mi Stores पर ऑर्गनाइज किया जाएगा. 
 

Advertisement
Mi
  • 4/6

Xiaomi ने कहा है कि इसके सभी स्मार्टफोन्स पर 3,000 रुपये का कैशबैक ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और EMI से लेने पर दिया जा रहा है. स्मार्टफोन को खरीदने पर जीरो-परसेंट इंटरेस्ट और जीरो डाउनपेमेंट स्कीम भी उपलब्ध है. 

Mi 11X
  • 5/6

Diwali with Mi सेल के दौरान Redmi फोन्स को भी काफी सस्ते में बेचा जा रहा है. इसमें Redmi Note 10 सीरीज के मॉडल्स और Redmi Note 9 सीरीज के मॉडल्स भी शामिल हैं. इस सेल में Mi 11X को भी काफी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है.

Redmi 10 Pro Max
  • 6/6

टीवी के अलावा Xiaomi के 5 IoT प्रोडक्ट्स को भी डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. इस सेल में Mi Watch Revolve Active, Mi Robot Vacuum-Mop P, Mi Air Purifier 3 और Mi Smart Water Purifier(RO+UV) को डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement