scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Xiaomi की इंडिपेंडेंस डे सेल: सस्ते में खरीदें Mi 11X, Mi 11 Lite, Mi 10i जैसे फोन्स

Xiaomi Independence Day Sale
  • 1/6

Xiaomi ने अपनी वेबसाइट पर इंडिपेंडेंस डे सेल का आयोजन किया है. ये सेल 5 अगस्त से शुरू हुई है और 9 अगस्त तक जारी रहेगी. सेल के दौरान कंपनी अपने स्मार्टफोन, TV और हेडफोन जैसे ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दे रही है. साथ ही ग्राहक शाओमी के प्रोडक्ट्स पर कई ऑफर्स का फायदा ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं.

Mi 11X
  • 2/6

Mi 11X 6GB + 128GB और 8GB + 128GB को सेल में 2,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद क्रमश: 27,999 रुपये और 29,999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. इस डिस्काउंट के साथ ही यूजर्स SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए 2,000 रुपये तक एडिशनल डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं.

Mi 11X Pro
  • 3/6

इसी तरह आपको बता दें Mi 11X Pro 8GB + 128GB और 8GB + 256GB क्रमश: 39,999 और 41,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. सेल के दौरान इन पर 2,000 रुपये का प्रीपेड डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा यूजर्स SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए 3,000 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

Advertisement
Mi 11 Lite
  • 4/6

सेल के दौरान ग्राहक Mi 11 Lite के 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट्स को SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए डिस्काउंट के बाद क्रमश: 20,499 रुपये और 22,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इन्हें 21,999 रुपये और 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.

Mi 10i
  • 5/6

इसी तरह Mi 10i को SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए 1,500 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. वहीं, ग्राहक Redmi 9A और Redmi 9 को क्रमश: 6,999 रुपये और 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

 

Mi TV 4X
  • 6/6

स्मार्टफोन के अलावा TV मॉडल्स की बात करें तो ग्राहक Redmi Smart TV X 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 36,999 रुपये, 43,999 रुपये और 60,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह ग्राहक Mi TV 4X 50-इंच और 55-इंच को क्रमश: 36,999 रुपये और 42,999  रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement
Advertisement