स्मार्टफोन मेकर Xiaomi अपनी नई स्मार्टवॉच Mi Watch Revolve Active को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी की ओर से पहले ही कन्फर्म किया जा चुका है Mi Watch Revolve Active को Mi 11 Lite के साथ 22 जून को लॉन्च किया जाएगा. इस लॉन्च से पहले कंपनी ने अपनी स्मार्टवॉच Mi Watch Revolve की कीमत में भारी कटौती की है.
Mi Watch Revolve को पिछले साल लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टवॉच को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसकी कीमत में कंपनी ने कटौती की है. इसपर अब 2,000 रुपये का प्राइस कट किया गया है.
इस स्मार्टवॉच को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. नई कीमत Mi.com और Amazon.in की साइट पर दिख रही है. इसे आप इन साइट्स से खरीद भी सकते हैं.
Xiaomi Mi Watch Revolve के स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Mi Watch Revolve में 1.39-इंच की AMOLED स्क्रीन 454x454 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ दी गई है. इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी दिया गया है. ये Corning Gorilla Glass 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है. डिवाइस में Bluetooth 5.0 दिया गया है.
ये डिवाइस एंड्रॉयड और आईओएस दोनों को सपोर्ट करता है. इसमें हार्ट रेट सेंसर दिया है और ये 10 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है. इस स्मार्टवॉच को फिटनेस और स्लीप ट्रैक करने के लिए भी डिजाइन किया गया है.