Realme Narzo 50 Pro 5G की पहली सेल आज यानी 10 जून को शुरू हो रही है. पहले इस स्मार्टफोन की सेल 26 मई को होने वाली थी, लेकिन किसी वजह से चीनी कंपनी ने इसकी सेल को पोस्टपॉन्ड कर दिया है. Realme Narzo 50 Pro 5G को आप ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं.
यह डिवाइस MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें आपको Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरे फीचर्स.
रियलमी का यह फोन Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसकी सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इसे आप ऐमेजॉन के साथ रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. इसके बेस वेरिएंट यानी 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है.
हैंडसेट पर 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. डिस्काउंट HDFC डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है. डिवाइस को आप हाइपर ब्लैक और हाइपर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
Realme Narzo 50 Pro 5G में 6.4-inch का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 360Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.
हैंडसेट MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर पर काम करता है. ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 48MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है. इसमें डुअल स्पीकर मिलता है.