scorecardresearch
 

Poco M5 की पहली सेल आज, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, Flipkart पर मिलेगा डिस्काउंट

Poco M5 Sale: पोको के लेटेस्ट 4G फोन की आज पहली सेल है. इस स्मार्टफोन को आप Flipkart से डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. हैंडसेट 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. हैंडसेट को आप तीन कलर में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Poco M5 की पहली सेल आज
Poco M5 की पहली सेल आज

Poco ने पिछले हफ्ते नया हैंडसेट Poco M5 भारत में लॉन्च किया था. आज यानी 13 सितंबर को इस स्मार्टफोन की पहली सेल है. यह कंपनी का बजट 4G फोन है, जो Poco M4 के सक्सेसर के रूप में आया है. डिवाइस में नया MediaTek Helio G99 प्रोसेस दिया गया है. Infinix Note 12 Pro के बाद यह दूसरा फोन है, जिसमें मीडियाटेक का नया प्रोसेसर दिया गया है. 

Advertisement

हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा, दमदार प्रोसेसर और एंड्रॉयड 12 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन की सेल Flipkart पर होगी. इसमें आपको कुछ डिस्काउंट भी मिलेगा. आइए जानते हैं हैंडसेट की कीमत और सेल ऑफर्स. 

Poco M5 की कीमत और सेल ऑफर 

पोको का यह फोन फ्लिपकार्ट पर मिलेगा. इसकी सेल दोपहर 1 बजे होगी. हैंडसेट को आप तीन कलर ऑप्शन- यलो, ब्लैक और ब्लू में खरीद सकेंगे. हैंडसेट दो कॉन्फिग्रेशन- 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट का दाम 14,499 रुपये है. 

स्मार्टफोन पर 1500 रुपये का डिस्काउंट ICICI बैंक और Axis बैंक कार्ड पर मिलेगा. साथ में आप Disney+Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन भी हासिल कर सकते हैं. फोन पर नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिलेगा. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

Poco M5 में 6.58-inch का IPS LCD स्क्रीन मिलेगा, जो Full HD+ रेज्योलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है. डिवाइस में 4GB RAM और 6GB RAM का ऑप्शन मिलेगा. वहीं इसमें 128GB तक स्टोरेज दिया गया है. स्टोरेज को आप एक्सपैंड भी कर सकते हैं. 

ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP है. इसके अलावा आपको 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI पर काम करता है. 

Advertisement
Advertisement