Realme ने पिछले हफ्ते ही दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इस सीरीज के टॉप एंड स्मार्टफोन Realme 9 Pro+ 5G की आज यानी 21 फरवरी को पहली सेल है. इस हैंडसेट को आप रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart से खरीद सकेंगे.
रियलमी के इस डिवाइस में 50MP के प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 60W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
रियलमी का यह फोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके बेस वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है. वहीं इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 26,999 रुपये में आएगा, जबकि इसके टॉप वेरिएंट यानी 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है.
स्मार्टफोन तीन कलर- Aurora Green, Midnight Black और Sunrise Blue में आता है. इसे आप Realme.com और Flipkart से ऑनलाइन खरीद सकेंगे. 21 फरवरी यानी आज फोन की पहली सेल है. हैंडसेट पर 2000 रुपये का Instant Discount HDFC बैंक कार्ड पर मिल रहा है.
Realme 9 Pro 5G स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है. इसमें 6.4-inch की full-HD+ Super AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए 2.5D Corning Gorilla Glass 5 मिलता है.
स्मार्टफोन octa-core MediaTek Dimensity 920 पर काम करता है और इसमें 8GB तक RAM का ऑप्शन मिलता है. फोन में 256GB तक की स्टोरेज दी गई है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है.
फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, Wi-Fi, 5G, 4G LTE, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS, USB-Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 60W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.