Realme Narzo 50 की आज यानी 3 मार्च को पहली सेल है. यह स्मार्टफोन कंपनी का अफोर्डेबल डिवाइस है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. इसमें MediaTek Helio G96 दिया गया है. फोन में 6.6-inch की IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो SuperDart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें वर्चुअल रैम का फीचर भी मिलता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
रियलमी का यह फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,499 रुपये में आता है. Realme Narzo 50 को आप दो कलर- स्पीड ब्लैक और स्पीड ब्लू में खरीद सकते हैं.
हैंडसेट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर आज दोपहर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. आप इसे दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे. डिवाइस कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा. पहली सेल में 1000 रुपये का Discount HDFC Bank कार्ड्स और EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है.
डुअल सिम-सपोर्ट वाला Realme Narzo 50 स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है. इसमें 6.6-inch का Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. हैंडसेट MediaTek Helio G96 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 6GB तक RAM के साथ आता है. इसमें वर्चुअल रैम फीचर भी मिलता है.
साथ ही फोन में 128GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का होगा. इसके अलावा डिवाइस में 2MP का पोर्टरेट लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.