OnePlus 10 Pro की लॉन्चिंग के बाद ब्रांड ने पिछले साल की फ्लैगशिप सीरीज की कीमतों में कटौती कर दी है. वनप्लस 9 स्मार्टफोन को अब आप अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं. यह स्मार्टफोन फिलहाल OnePlus 9RT से भी कम कीमत पर मिल रहा है. दोनों स्मार्टफोन के बीच मुख्य अंतर Hasselblad ब्रांडेड कैमरा का है. अगर आप नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो OnePlus 9 5G को खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन पर मिल रहे डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स की डिटेल्स.
वनप्लस के इस फोन को आप लगभग 35 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. OnePlus 9 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,599 रुपये है, जो 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था. वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 45,599 रुपये में मिल रहा है, जो 54,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था.
स्मार्टफोन पर 5000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट SBI क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. साथ ही यूजर्स को नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिलता है. यह ऑफर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर है. साथ ही आप Amazon से भी इस फोन को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.
OnePlus 9 में एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Oxygen OS 11 मिलता है. फोन में 6.55-inch की Full HD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. फोन में 3D गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है. स्मार्टफोन ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक का स्टोरेज मिलता है.
हैंडसेट मल्टी लेयर कूलिंग सिस्टम के साथ आता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी लेंस 48MP का है. इसके अलावा फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर मिलता है.
फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई हैस जो 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.