iQOO ने भारतीय बाजार में हाल में एक नया फोन iQOO Neo 6 लॉन्च किया था. यह फोन आकर्षक कीमत और फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने Amazon पर चल रहे iQOO Days सेल में ऑफर्स का ऐलान कर दिया है. इस सेल में आप आईकू के स्मार्टफोन को अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं.
1 जुलाई से 4 जुलाई के बीच iQOO Neo 6 को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. डिस्काउंट के बाद यह स्मार्टफोन 26,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है.
इसके अलावा आप ऐमेजॉन से iQOO 9 सीरीज और जेड सीरीज को भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
ऐमेजॉन सेल से आप इस फोन को 26,999 रुपये में खरीद सकेंगे. यह कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. दरअसल, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको 3000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है.
यह डिस्काउंट ICICI Bank कार्ड पर है. इसके साथ ही आप 12,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी हासिल कर सकते हैं. डिस्काउंट ऑफर 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर भी है.
डुअल सिम सपोर्ट वाला iQoo Neo 6 एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है. इसमें 6.62-inch का full-HD+ (1,080x2,400 pixels) E4 AMOLED डिस्प्ले मिलता है. फोन में 360Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा. स्मार्टफोन Snapdragon 870 प्रोसेसर पर काम करता है.
इसमें 12GB तक RAM का ऑप्शन मिलता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है. इसके अलावा आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. हैंडसेट 16MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है.
इसमें 256GB तक का स्टोरेज मिलता है. स्मार्टफोन 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.2, GPS और USB Type-C पोर्ट के साथ आता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन 4700mAh की बैटरी और 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.