scorecardresearch
 

Nokia T20 पर ऑफर, Flipkart से सस्ते में खरीद सकते हैं आप, डिस्काउंट के साथ फ्री मिल रहा यह आइटम

Nokia T20 Price In India: नया टैबलेट खरीदने की प्लानिंग में हैं, तो Nokia T20 पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. इसे आप अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं. डिस्काउंट के अलावा इस टैबलेट पर एक्सचेंज और EMI ऑफर भी मिल रहा है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
X
Nokia T20
Nokia T20
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Nokia T20 पर मिल रहा डिस्काउंट ऑफर
  • मिलती है 8200mAh की बैटरी
  • नोकिया फ्री दे रहा फ्लिप कवर

नोकिया ने पिछले साल के अंत में भारत में Nokia T20 टैबलेट लॉन्च किया था. यह टैबलेट Wi-Fi और Wi-Fi + LTE मॉडल में आता है. इसमें 2K रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 8200mAh की बैटरी दी गई है. इसमें स्टीरियो स्पीकर, डुअल माइक्रोफोन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. अगर आप एक स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस वाला टैबलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Nokia T20 एक अच्छा विकल्प हो सकता है. Flipkart पर यह प्रोडक्ट्स डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Advertisement

Nokia T20 की कीमत और ऑफर 

नोकिया ने इस टैबलेट को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वाले Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है, जबकि 4GB RAM + 64GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन वाले Wi-Fi मॉडल की कीमत 16,499 रुपये है. वहीं Nokia T20 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले Wi-Fi + LTE  वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है. 

इस डिवाइस को आप Flipkart और Nokia.com से खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर यह डिवाइस 1500 रुपये तक के डिस्काउंट पर मिल रहा है. यह ऑफर Citi Bank क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर है. इसके अलावा आप इसे एक्सचेंज ऑफर और EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं. वहीं नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट से इसे खरीदने पर 999 रुपये का फ्लिप कवर फ्री मिल रहा है.

Advertisement

क्या हैं फीचर्स? 

Nokia T20 एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है. इसमें 10.4-inch की 2K रेज्योलूशन वाली स्क्रीन मिलती है, जो 400 Nits की ब्राइटनेस के साथ आती है. डिवाइस में ऑक्टाकोर Unisoc T610 प्रोसेसर लगा है, जो 4GB तक RAM ऑप्शन के साथ आता है. इसमें 64GB तक का स्टोरेज मिलता है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. 

डिवाइस में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जबकि रियर साइड में कंपनी ने 8MP का सिंगल कैमरा दिया है. रियर साइड में LED फ्लैश मिलता है. टैबलेट OZO प्लेबैक और स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है. Nokia T20 को पावर देने के लिए 8200mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें 4G LTE (ऑप्शनल), Wi-Fi, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है.

Advertisement
Advertisement