scorecardresearch
 

कूलर की कीमत में AC का मजा! इतना है प्राइस, बिजली का बिल भी आएगा कम

Symphony Cloud Personal Cooler Price: एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट आपके रास्ते का रोड़ा है, तो यह प्रोडक्ट आपके काम आएगा. सिम्फनी का यह कूलर कम कीमत में AC जैसे डिजाइन के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

Advertisement
X
Symphony Cloud Personal Cooler
Symphony Cloud Personal Cooler
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एसी की तरह दीवार पर लगेगा यह कूलर
  • एयर कंडीशनर के मुकाबले बेहद कम है कीमत
  • बिजली का बिल भी आएगा बहुत कम

गर्मी ने वक्त से पहले दस्तक दे दी है और लोग इससे निजात पाने के लिए तरह-तरह के ऑप्शन तलाश रहे हैं. कुछ लोग एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अच्छी कीमत देनी होगी. बाजार से एक अच्छा एसी लेने के लिए यूजर्स को 30 से 40 हजार रुपये खर्च करने होते हैं. वहीं अगर आप स्प्लिट एयर कंडीशनर चाहते हैं, जिसकी क्षमता ज्यादा हो तो सिर्फ इसकी कीमत नहीं बल्कि बिजली का बिल भी आपका बजट बिगाड़ सकता है. 

Advertisement

ऐसे में कंज्यूमर्स अफोर्डेबल ऑप्शन की ओर रुख करते हैं. बाजार में एसी का सस्ता अल्टरनेटिव कूलर है. कूलर भी कई तरह के आते हैं, लेकिन एसी का मजा मिल सके ऐसे कम ही प्रोडक्ट्स भारत में मौजूद हैं. एयर कूलर सेगमेंट में Symphony का दबदबा है. ब्रांड कई तरह के कूलर ऑफर करता है और ऐसा ही एक ऑप्शन Symphony क्लाउड पर्सनल कूलर है. यह कूलर बिजली का बिल तो बचाएगा ही, साथ में एसी का मजा भी मिलेगा. 

Symphony Cloud Personal Cooler की खास बातें 

सिम्फनी क्लाउड पर्सनल कूलर 15 लीटर की क्षमता के साथ आता है. इसमें वाटर टैंक अलार्म फीचर मिलता है. कंपनी की मानें तो इसे 57 क्यूबिक मीटर के रूम में इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, बेहतर कूलिंग के लिए आपको कमरे के दरवाजे और खिड़की खोलने होंगे, जिससे क्रॉस वेंटिलेशन बना रहे. 

Advertisement

इसमें इलेक्ट्रॉनिक ह्यूमिडिटी कंट्रोल मिलता है. यह कूलर 4 स्पीड कूलिंग, स्विंग कंट्रोल समेत कई फीचर्स के साथ आता है. सिम्फनी ने अपने इस कूलर में i-pure टेक्नोलॉजी का इस्तेमला किया है.

इसमें रिमोट कंट्रोल मिलता है. साथ ही आप इसमें टाइमर का भी यूज कर सकते हैं. इसका वजन लगभग 10.3 किलोग्राम है. हालांकि, आप इसमें सिर्फ 15 लीटर ही पानी भर सकते हैं, लेकिन अच्छी बात है कि आप इसे एक्सपैंड कर सकते हैं.

कितनी है कीमत ? 

Croma पर Symphony Cloud पर्सनल कूलर 9,491 रुपये में मिल रहा है. हालांकि, यह प्रोडक्ट इस वेबसाइट पर दिल्ली में डिलीवर नहीं हो रहा है. वहीं Amazon पर यह प्रोडक्ट 14,699 रुपये में मिल रहा है. इस पर 1500 रुपये का डिस्काउंट वनकार्ड पर मिल रहा है. सिम्फनी ने अपनी वेबसाइट पर इस प्रोडक्ट को 10 हजार रुपये की रेंज के बेस्ट कूलर में शामिल किया है.

Advertisement
Advertisement