scorecardresearch
 

AC की तरह दीवार पर टंग जाएगा ये Room Heater, 6 हजार रुपये है कीमत

Wall Heater For Room: रूम हीटर कई बार हादसे की वजह बन जाते हैं. खासकर अगर घर में बच्चे हों, तो सावधानी ज्यादा रखनी होती है. ऐसे में एक बेहतर ऑप्शन वॉल माउंट रूम हीटर है, जिसे आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. ये हीटर एसी की तरह आपकी दीवार पर टंग सकता है और इसे आप रिमोट से यूज कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
AC की तरह दीवार पर टंग जाता है रूम हीटर
AC की तरह दीवार पर टंग जाता है रूम हीटर

सर्दी के आते ही लोग रूम हीटर यूज करना शुरू कर देते हैं. वैसे तो रूम हीटर को लेकर लोगों के तमाम तरह के सवाल रहते हैं. मसलन कौन सा रूम हीटर खरीदना चाहिए. क्या ऑयल हीटर बेहतर है या फिर ब्लोअर खरीदना चाहिए? खैर इस विषय पर किसी और आर्टिकल में चर्चा करेंगे. 

Advertisement

अभी हम एक प्रोडक्ट की चर्चा कर रहे हैं, जो वास्तव में एक रूम हीटर है, लेकिन किसी AC की तरह दीवार पर टांगा जा सकता है. आपने लगभग सभी रूम हीटर्स को फर्श पर या किसी दूसरी जगह पर रखे देखा होगा. जिसे लेकर कई बार हादसा होने का डर सता रहा होता है. 

दीवार पर टांग सकते हैं हीटर

खासकर उन लोगों के घरों में जहां छोटे बच्चे हैं. पैरेंट्स को हमेशा डर बना रहता है कि कहीं बच्चा हीटर को टच ना कर दे. ऐसे में वॉल माउंट हीटर एक अच्छा ऑप्शन है. वैसे आपने इस तरह के हीटर के बारे में कम ही सुना होगा, लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको इस तरह के कई ऑप्शन मिल सकते हैं. ऐसे ही एक ऑप्शन पर हम चर्चा कर रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- इंटरनेट की स्लो स्पीड से हैं परेशान? सेटिंग्स में करें ये बदलाव, फोन होगा सुपर फास्ट

कितनी है कीमत?

Amazon पर आपको वॉल माउंट रूम हीटर मिल जाएगा. इसकी कीमत लगभग 6 हजार रुपये से शुरू होती है. इसे आप एयर कंडीशनर के इन-डोर यूनिट की तरह दीवार पर टांग सकते हैं. 6 हजार रुपये में आपको 2000W के आउटपुट वाला रूम हीटर मिलेगा, जिसका वजन लगभग 4 किलोग्राम है. 

क्या खास मिलेगा?

इसमें क्लियर और ब्राइट LED डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर आपको टेम्परेचर और सेटिंग से जुड़े दूसरे ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 8 घंटे तक का टाइमर सेट करने का फीचर भी मिलता है. इस फीचर की मदद से हीटर रूम को गर्म करना शुरू करेगा और एक निश्चित टेम्परेचर पर पहुंचने के बाद खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें- कौन यूज कर रहा आपके स्मार्टफोन का डेटा? जानने का ये है आसान तरीका

इसका डिजाइन भी काफी आकर्षक है, जिसकी वजह से ये कमरे की दीवार पर अच्छा लगेगा. इसमें एडजस्टेबल स्पीड कंट्रोल, स्विंग, लाइट वेट और ऑटोमेटिक शट-ऑफ जैसे फीचर्स मिलते हैं. बेहतर सेफ्टी के लिए ये डिवाइस ओवर हीट सेफ्टी के साथ आता है. इसके लिए हीटर के अंदर ही एक सेफ्टी डिवाइस लगा होता है, जो हीटर के ज्यादा गर्म होने पर उसे ऑफ कर देता है. 

Advertisement

इसमें 1000W से 2000W के बीच टेम्परेचर सेट करने का ऑप्शन मिलता है. ये डिवाइस वन टच स्टार्ट, नो-ऑक्सीजन बर्निंग, रिमोट कंट्रोल और दूसरे दमदार फीचर्स के साथ आता है. हालांकि, इस तरह के डिवाइस को खरीदने से पहले आपको इनके रिव्यूज जरूर चेक करने चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement