किसी कार या बाइक के माइलेज और परफॉर्मेंस में टायर प्रेशर एक बड़ा रोल प्ले करता है. अगर आपकी कार के टायर में जरूरत के कम प्रेशर है, तो इसका असर माइलेज पर पड़ेगा. इतना ही नहीं अगर प्रेशर ज्यादा है, तो भी कुछ नुकसान होंगे. ऐसे में टायर प्रेशर चेक करना बहुत ही जरूरी हिस्सा बन जाता है.
लग्जरी कार्स में इनबिल्ट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया जाता है. इससे सभी टायर्स का टेंप्रेचर सहित प्रेशर की जानकारी रियलटाइम मिलती है. स्टैंडर्ड कार्स में ये फीचर इनबिल्ट नहीं मिलता, लेकिन आप इसे अपनी कार में यूज कर सकते हैं.
टायर प्रेशर चेक कराने में ज्यादा पैसे तो नहीं लगते, लेकिन टाइम जरूर लगता है. इसकी वजह पेट्रोल पंप पर फ्री एयर प्रेशर का मिलना है. वहीं दुकान पर भी आप एयर प्रेशर चेक करवा सकते हैं, लेकिन इससे आपको रियल टाइम अपडेट नहीं मिलेगी.
जरूरी नहीं कि जहां आपको जरूरत लगे वहां पर ही एयर प्रेशर चेक करने की दुकान मिल जाए. ऐसी किसी स्थिति से बचने के लिए हम एक स्मार्ट प्रोडक्ट की तलाश में थे, जो अफोर्डेबल भी हो.
हमारे हाथ एक स्मार्ट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम लगा, जो आपको रियल टाइम अपडेट देगा. इसे आप धूप से चार्ज भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट्स की डिटेल्स.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कई प्रोडक्ट्स मौजूद हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट DHUNIKART ब्रांड का भी है. इसकी खासियल ये है कि इसमें सोलर चार्जिंग की सुविधा मिलती है. यूजर्स इसे USB टाइप-सी पोर्ट से भी चार्ज कर सकते हैं.
इस डिवाइस के साथ आपको चार एक्सटर्नल सेंसर मिलेंगे. इन सेंसर को आपको टायर्स पर लगाना होगा. इन्हें आप नॉब कि तरह अटैच कर सकते हैं. मॉनिटरिंग सिस्टम को आप अपनी कार के अंदर रख दें, जहां आपको टायर्स की अपडेट्स मिलती रहेगी.
इस पर यूजर्स को सभी टायर्स का रियल टाइम एयर प्रेशर अपडेट मिलेगा. डिस्प्ले LCD डिजिटल पैनल के साथ आता है, जिसमें आपको टायर्स का प्रेशर नजर आएगा. इसके अलावा यूजर्स को डिस्प्ले पर हाई टेम्परेचर, एयर लीक, लो-बैटरी अलार्म की भी सुविधा मिलेगी.
इस प्रोडक्ट को आप ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 2,699 रुपये है. दूसरे ब्रांड्स के भी प्रोडक्ट्स को आप चेक कर सकते हैं. हमारी सलाह है कि आप इस तरह के किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले यूजर रिव्यू जरूर पढ़ लें. इससे आपको प्रोडक्ट की रियल कंडीशन का पता चलता है.